World Leader Wishes Diwali: नवाज शरीफ से लेकर जस्टिन ट्रूडो तक... दुनिया भर के नेताओं ने भारत को दी दिवाली की शुभकामनाएं, देखें तस्वीरें
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने दिवाली के मौके पर भारत को शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पूर्व में ट्विटर पर लिखा कि हिंदू समाज को दीपावली पर्व की हार्दिक शुभकामनाएं. दिवाली का मुख्य संदेश बुराई पर अच्छाई की जीत है. समाज और दुनिया से बुराई को खत्म करने और अच्छाई को बढ़ावा देने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना होगा. शहबाज शरीफ ने लिखा कि पाकिस्तान की स्थापना और विकास में अल्पसंख्यकों की अविस्मरणीय भूमिका है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसंयुक्त अरब अमीरात (UAE) के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने दिवाली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि अमीरात और विदेशों में रोशनी का त्योहार (दिवाली) मनाने वालों को शुभकामनाएं. मैं दुनिया के सभी लोगों के लिए सुरक्षा और शांति की प्रार्थना करता हूं.
कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिवाली के मौके पर लोगों को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने पोस्ट करते हुए लिखा कि हम कनाडा और दुनिया भर में लाखों लोगों के साथ दिवाली का जश्न मना रहे हैं. ये अंधेरे पर प्रकाश की विजय का पर्व है.
भारत में मौजूद फ्रांस एबेंसी की टीम ने फ्रांस के तरफ से दिवाली की शुभकामनाएं दी है. उन्होंने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए कहा कि हम आपको को हार्दिक और समृद्ध दीपावली की शुभकामनाएं देते हैं.
ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथोनी अल्बानीज ने दिवाली के मौके पर पोस्ट करते हुए लिखा कि दीपावली की रोशनी पूरे ऑस्ट्रेलिया में चमकती है. मैं जश्न मनाने वाले सभी लोगों को अपनी शुभकामनाएं भेज रहा हूं.
हमारे पड़ोसी देश श्रीलंका में दीपावली का त्यौहार भारत की ही तरह घर में मिट्टी के दीये जलाकर मनाया जाता है. इस परंपरा के पीछे की कहानी तो नहीं पता लेकिन यहां भी पहले दीये जलाकर जगमग रोशनी की जाती है.
दक्षिण एशिया में चीन और ताइवान में दीपावली की ही तरह ही रोशनी का त्यौहार मनाया जाता है, जिसे लैंटर्न फेस्टिवल कहा जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -