एक्सप्लोरर
दुबई के इस शॉपिंग मॉल से होगी मोटी कमाई, 50 मस्जिदों को मिलेगी फंडिंग; जानें कितनी होगी लागत
Eco Friendly Shopping Mall in Dubai: दुबई में एक नया शॉपिंग मॉल बनकर तैयार हो रहा है. यह कोई आम शॉपिंग मॉल नहीं बल्कि इससे संयुक्त राज्य अमीरात की मस्जिदों को आराम से फंडिंग मिलेगी.

दुबई में बन रहा ईको प्रेंडली मॉल, मस्जिदों को मिलेगी फंडिंग
1/6

दुबई में एक नया शॉपिंग मॉल बनकर तैयार हो रहा है. यह कोई आम शॉपिंग मॉल नहीं बल्कि इससे इतनी कमाई होने वाली है कि संयुक्त राज्य अमीरात की मस्जिदों के लिए इससे आराम से फंडिंग की व्यवस्था हो जाएगी.
2/6

दुबई में बन रहा यह मॉल एक बड़ा लैंड एरिया कवर करेगा. आमतौर पर मॉल में शॉपिंग के लिए दुकान होती है खाने पीने के फूड कोर्ट होते हैं, लेकिन इस मॉल में मेडिकल और फिटनेस सेंटर भी होंगे. इसका काम भी लगभग 17 फीसदी पूरा हो चुका है.
3/6

मस्जिद बंदोबस्ती परियोजना के तहत बनने वाला यह मॉल पूरी तरह से पर्यावरण के अनुकूल बनाया जा रहा है यानी कि यह माल इको फ्रेंडली होगा. बंदोबस्ती परियोजना इसलिए कहा गया क्योंकि एक बार मॉल चालू हो जाने पर अमीरात की मस्जिदों के सारे कामों के लिए आराम से फंड मिल जाएगा.
4/6

रिपोर्ट के मुताबिक 165000 वर्ग फुट के बड़े लैंड एरिया में मॉल को बनाया जा रहा है, जिसमें 29 दुकान होगी. विशाल शॉपिंग सेंटर, मेडिकल सेंटर, रेस्टोरेंट ओर फिटनेस सेंटर भी इसके अंदर होंगे.
5/6

न केवल फिटनेस सेंटर और दुकान बल्कि रोड, पार्क, पार्किंग एरिया भी होगा. इतना ही नहीं पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग-अलग प्रार्थना स्थल भी बनाए जा रहे हैं. मॉल को बनाने में 4 करोड़ दिरहम की लागत लग रही है. भारतीय करेंसी के हिसाब से 91 करोड़ रुपए. इस मॉल के बन जाने से दुबई की लगभग 50 मस्जिदों का खर्च आराम से पूरा हो जाएगा.
6/6

इस इको फ्रेंडली मॉल में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध है. पर्यावरण के लिए अनुकूल होने के साथ-साथ तकनीक और नवीनीकरण ऊर्जा स्रोतों का भी इसमें उपयोग होगा. Awaqf दुबई के सेक्रेटरी अली मोहम्मद अल मुस्तफा ने इस मॉल के बारे में बताया की इसमें ऊर्जा पैदा करने और बढ़ाने के लिए कई प्रकार की मॉडर्न टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर जाएगा.
Published at : 02 Aug 2024 07:39 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement
