Jasmin Bhasin : बुर्के में UAE की मस्जिद जाने वाली जैस्मिन भसीन कौन हैं, लोगों ने उन्हें क्यों सुनाई खरी खोटी? देखें PHOTOS
दरअसल, जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी स्थित मस्जिद में बुर्का पहनकर पहुंचीं. और, अदाएं बिखेरनी लगीं. उसके बाद तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर कीं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजैस्मिन भसीन का वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद से जहां एक ओर उनके फैंस उनके इस लुक की तारीफ कर रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बहुत-से भारतीय उनसे तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं.
वीडियो के बैकग्राउंड में वेब सीरीज जुबली का गाना बज रहा है. इंस्टाग्राम पर अपनी पिक्चर शेयर करते हुए जैस्मिन ने लिखा- ‘जन्नत का मैदान.’
कुछ यूजर्स ने एक्ट्रेस और उसके बॉयफ्रेंड अली गोनी को ट्रोल करना शुरू कर दिया. कई लोग दोनों के रिश्ते को लव जिहाद बताने लगे. बता दें कि अली एक मुस्लिम युवक है.
इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में जैस्मिन मस्जिद परिसर में घूमते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान वह ग्रे कलर का बुर्का और ब्लैक सनग्लासेस पहने हुए हैं.
एक्ट्रेस जैस्मिन के बुर्के वाले वीडियो पर उनके बॉयफ्रेंड अली गोनी और उनकी बहन इलाहम गोनी ने जमकर प्यार लुटाया है.
जैस्मिन और अली गोनी के रिश्ते को बहुत-से लोग लव जिहाद बता रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- आखिर अली गोनी ने तुमको भी हिजाब पहना दिया. मुझे डर है कि कहीं तुम भी अब आने वाले टाइम में फ्रिज में ने मिलो बहन!
खैर, जैस्मिन ट्रोलर्स की बातों पर ध्यान नहीं दे रहीं. और, वह अपनी लाइफ वैकेशन पर एंजॉय कर रही हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -