Dubai Floods: मॉल झरने तो सड़कें बनीं तालाब, एयरपोर्ट भी डूबे... दुबई में बारिश-बाढ़ ने किया बुरा हाल, देखें तस्वीरें
संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के सबसे प्रमुख शहरों में से एक दुबई में मूसलाधार बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मंगलवार (16 अप्रैल) को हुई भारी बारिश की वजह से सड़कों, घरों और मॉल में पानी भर गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभारी बारिश की वजह से दुबई में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. खाड़ी में आए तूफान ने दुबई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सेवाओं को बाधित किया. कई घंटे तक यहां से विमानों ने उड़ान नहीं भरा. रनवे पर घुटने भर पानी भर गया था. बारिश की वजह से 50 से ज्यादा फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा.
दुबई को मिडिल ईस्ट के फाइनेंशियल हब के तौर पर जाना जाता है. मगर तूफानी बारिश ने शहर की हालत खराब कर दी. शहर के प्रमुख शॉपिंग सेंटर दुबई मॉल और मॉल ऑफ एमिरेट्स दोनों में बाढ़ का पानी घुस गया. मॉल में झरने की तरह पानी बहते हुए देखा गया, जबकि दुबई मेट्रो स्टेशन पर टखने तक पानी भर गया.
खाड़ी के इस शहर में बारिश होना सामान्य नहीं है. यहां बहुत ही कम मौकों पर बारिश होती है. यही वजह है कि जब मंगलवार को मूसलाधार बारिश की शुरुआत हुई, तो इसने सड़कों से लेकर घरों तक को अपनी चपेट में ले लिया. बारिश का पानी लोगों के घरों तक में घुस आया.
बारिश की वजह से पूरे संयुक्त अरब अमीरात में स्कूल बंद रहे और बुधवार को भी इनके बंद रहने की उम्मीद है. यूएई के कुछ हिस्सों में 24 घंटे के भीतर 80 मिलीमीटर तक बारिश हुई है. इस वजह से बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं.
दुबई रेगिस्तान में बसा हुआ शहर है. यहां तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है. बारिश की कोई संभावना नहीं रहती है. इस वजह से यहां का इंफ्रास्ट्रक्चर भारी बारिश का सामना करने के लिए तैयार नहीं है. इसलिए जब मंगलवार को बारिश हुई तो हालात बद से बदतर हो गए.
यूएई के मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए चेतावनी दी है कि बुधवार को बादल पूरे देश में छाए रहने वाले हैं. लोगों से कहा गया है कि वे बहुत ज्यादा सतर्कता बरतें. मंगलवार को दुबई और अबू धाबी के कुछ हिस्सों में ओले भी पड़े हैं.
ऐसा नहीं है कि बारिश की वजह से यूएई का सिर्फ दुबई शहर ही प्रभावित हुआ है. देश के बाकी के अमीरात में भी बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त किया है. शारजाह, अजमान, रास अल-खैमाह, उम्म अल-कुवैन और फुजायराह में भी बारिश हुई है.
बारिश की वजह से दुबई में लोगों से घरों से काम करने की सलाह दी गई है. बहुत जरूरी होने पर ही लोगों को घरों से बाहर आने को कहा गया है. गाड़ियों को भी पानी में डूबते हुए देखा गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -