Sheikha Mahra Marriage: UAE की राजकुमारी के पास कितनी संपत्ति है, क्या करते हैं उनके शौहर? तस्वीरों संग जानिए
शेखा महरा (Sheikha Mahra) का पूरा नाम शेखा महरा बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम है. वह यूएई के उपराष्ट्रपति व प्रधानमंत्री और दुबई के शासक शेख मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम हारा बिंत मुहम्मद बिन राशिद अल मकतूम की बेटी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशेखा महरा की उम्र 29 साल है. उनका जन्म 26 फरवरी, 1994 को हुआ था. वह कई सालों तक अंग्रेजों के देश में रहीं. लंदन में उन्होंने डिग्री प्राप्त की. वहीं की तरह खुली लाइफस्टाइल जीना पसंद किया.
चौंकाने वाली बात यह है कि एक कट्टर इस्लामिक देश की होने के बावजूद शेखा महरा बुर्का या हिजाब नहीं पहनतीं. इसलिए सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें बिना हिजाब-बुर्के वाली ही हैं. कहा जाता है कि उन्हें कोमल वस्त्र पहनना पसंद है. वो इंग्लिश की अच्छी जानकार हैं.
यूएई की मीडिया के अनुसार, शेखा महरा के पास अरबों रुपये की संपत्ति है. Factsider.com की रिपोर्ट में बताया गया कि उनकी नेटवर्थ करीब 300 मिलियन डॉलर है.
इस खूबसूरत राजकुमारी, शेखा महरा की हाइट 5 फीट 7 इंच है. उनका वजन 63 किलो है. उनकी आंखें काली और सिर के बाल भूरे रंग के हैं.
शेखा महरा ने जिस पुरुष से इंगेजमेंट की, वो भी अब अरब का एक जाना-पहचाना चेहरा है. उसका नाम है— शेख मन बिन मोहम्मद अल मकतूम (Sheikh Mana Bin Mohammed Al Maktoum).
शेख मन बिन मोहम्मद अल मकतूम एक बिजनेसमैन और एंटरप्रेन्योर है. खबरें हैं कि उसका शेखा महरा से निकाह बेहद प्राइवेट सेरेमनी में हुआ, इसलिए वेडिंग पिक्चर्स अभी सामने नहीं आई हैं.
शेखा महरा को ज्वेलरी का बड़ा शौक है. उनके खजाने में करोड़ों की कीमत के कई हार हैं. एक यह हार भी उन्हें पसंद आया था.
राजकुमारी शेखा महरा की हवेली.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -