Ecudor Diego: उम्र 100 साल और 800 बच्चों का पिता... तस्वीरों में देखिए यह कहानी
गलापागोस प्रजाति के कछुए विलुप्त होने की कगार पर आ चुके थे. इसी दौरान इस तरह के प्रजाती को बचाने के लिए एक प्रोग्राम चलाया गया, जिसमें गलापागोस प्रजाति के कछुए को पैदा करने की जरूरत थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appडिएगो को अमेरिका के कैलिर्फोनिया के सैन डिएगो जू से साल 1960 में लाया गया था. चेलोनोइडिस हुडेंसिस प्रजाति के बच्चे पैदा करने के प्रोग्राम में शामिल होने के लिए लाया गया.
डिएगो इक्वावाडॉर के गलापागोस द्वीप पर पाए जाने वाला एक विशालकाय कछुआ है. ये द्वीप पैसिफिक समुद्र पर पाया जाता है.
चेलोनोइडिस हुडेंसिस प्रजाति के बच्चे पैदा करने के प्रोग्राम में डिएगो का बहुत बड़ा हाथ रहा. इसने अकेले 800 बच्चे पैदा करने में सफलता हासिल की.
जब साल 1960 में डिएगो को बच्चे पैदा करने वाले प्रोग्राम में शामिल किया गया था, उस वक्त पूरी दुनिया में चेलोनोइडिस हुडेंसिस प्रजाति के सिर्फ 15 कछुए ही बच गए थे. दो नर थे और 13 मादा.
पिछले कई दशकों से चेलोनोइडिस हुडेंसिसव के बच्चे का प्रजनन सेंटर फाउस्तो लल्लेरेना सेंटर में चलाया जा रहा था. डिएगो को साल 2020 में रिटायर कर दिया गया है.
डिएगो कछुए का वजन करीब 80 किलो है. इसकी लंबाई 35 इंच है, पूरी तरह से खड़ा कर देने पर ये 5 फुट का हो जाता है.
डिएगो को एक वीरान द्वीप पर छोड़ने के बाद इक्वाडोर के पर्यावरण मंत्री ने इसे युग का अंत करार दिया था. ये अब बच्चे पैदा करने वाले प्रोग्राम में शामिल नहीं रहा.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -