PHOTOS: इस मुल्क में मिला 2500 साल पुराना खजाना, देखते ही फटी रह गईं खुदाई करने वालों की आंखें!
मिस्र के उत्तरी तट पर एक पुरातात्विक खोज में 60 से अधिक नई कब्रें मिलीं, जिनमें से कुछ लगभग 2,600 वर्ष पुरानी हैं. कई कब्रों में ताबीज भी मिले, जिसे लेकर मान्यता थी कि यह मृतकों का रक्षा के लिए थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिस्र के पर्यटन मंत्रालय के अनुसार जहां यह खुदाई चल रही है (डेमिएटा) यह शहर किसी समय में व्यापार का केंद्र था. पुरातत्व विभाग की ओर से बताया गया कि इस खुदाई से उस समय के डेमिएटा और मिस्र के 26वें राजवंश परिवार के बारे में और जानकारी मिल सकती है.
इस खुदाई में 38 सिक्के मिले हैं, जो एक सिरेमिक फूलदान में रखे हुए थे. यह माना जाता है कि यह सिक्के टॉलेमिक युग के हैं, जो सिकंदर की मौत के बाद यहां शासन करने वाले राजवंशों में से एक था.
मंत्रालय के अनुसार, यह कब्रिस्तान 26वें राजवंश के शासन के दौरान काफी महत्वपूर्ण था, हालांकि रोमन और बीजान्टिन के युग में भी इस कब्रिस्तान का उपयोग होता रहा था.
मिस्र के पर्यटन मंत्रालय की ओर से जारी बयान में बताया कि खुदाई में एक पुरातत्वविदों ने एक बड़े मकबरे का भी पता लगाया है, जिसमें उस समय समाज में अच्छी स्थिति वाले लोगों का दफनाया गया था.
मंत्रालय ने बताया कि शवों को सोने की पन्नी की आकृतियों के साथ दफनाया गया था, जो धार्मिक प्रतीकों और प्राचीन मिस्र की मूर्तियों को दर्शाती थीं.
सोने की पन्नी मिस्र की धार्मिक मूर्तियों के महत्व को दर्शाती हैं. मिस्र में कब्रिस्तान की खोज के लिए खुदाई का मिशन कई सालों से चल रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -