Egypt Queen Cleopatra: दुनिया की वो खूबसूरत रानी क्लियोपैट्रा, सुंदर दिखने के लिए गधी के दूध से करती थी स्नान
मिस्त्र की रानी क्वीन क्लियोपैट्रा को दुनिया की सबसे खूबसूरत रानी माना जाता है. उन्होंने राजगद्दी पर अपना कब्जा बरकरार रखने के लिए अपने ही 2 सगे भाइयों से शादी कर ली थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appक्वीन क्लियोपैट्रा लंबे वक्त तक रानी बनी रही लेकिन 38 साल की उम्र में मौत हो गई.
Egypt की रानी क्लियोपैट्रा ने 51 ईसा पूर्व से 30 ईसा पूर्व तक मिस्र पर शासन किया था.
कई इतिहासकारों की माने तो वो खूबसूरत दिखने के लिए क्लियोपैट्रा रोजाना सुबह गधी के दूध से नहाती थी.
क्लियोपैट्रा को नहाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले गधी के दूध में हर दिन गुलाब के 300 फूल डाले जाते थे.
रानी क्लियोपैट्रा बेहद महत्वाकांक्षी थी. उसने अपने सगे भाई टोलेमी से शादी कर ली. इसके बाद उसने अपने दूसरे भाई को काबू में रखने के लिए उससे भी शादी की.
रानी क्लियोपैट्रा ने साजिश रची और जूलियस सीजर के साथ मिलाकर अपने दोनों भाइयों को रास्ते से हटा दिया ताकी मिस्त्र की गद्दी पर अकेले राज कर सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -