यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए जारी हुई नई एडवाइज़री, रेलवे स्टेशन पर शांत रहने और गुस्सा न दिखाने की अपील
यूक्रेन और रशिया की जंग के बीच हज़ारों भारतीय छात्र और नागरिक यूक्रेन के शहरों में फंसे हुए हैं. केंद्र सरकार भारतीय नागरिकों को निकालने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है, जिसके तहत अब तक 1100 से ज्यादा लोगों की वतन वापसी हो चुकी है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहालांकि अब भी हज़ारों की तादाद में भारतीय, यूक्रेन के कीव और अन्य शहरों में हैं, जिन्हें सुरक्षित निकालने की कोशिशों के बीच सोमवार को एक बार फिर कीव में भारतीय एंबेसी ने नई एडवाइज़री जारी की है.
एंबेसी की ओर से जारी ताज़ा एडवाइज़री में भारतीय नागरिकों और छात्रों से अपील की गई है कि वो स्थिर, शांत और एक साथ रहें.
कहा गया है कि रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ हो सकती है, ऐसे में ये सलाह दी जाती है कि सभी भारतीय छात्र धैर्य रखें. खासकर किसी भी रेलवे स्टेशन पर आक्रामक व्यवहार का प्रदर्शन न करें.
एडवाइज़री में कहा गया है कि हम मानकर चल रहे हैं कि ट्रेनें लेट होंगी, कभी कभी कैंसल भी हों जाएंगी और लंबी लाइने मिलेंगी.
छात्रों को सलाह दी गई है कि वो अपने पास पासपोर्ट रखें, ज़रूरत के मुताबिक नकदी रखें, तैयार खाना रखें, सर्दियों के कपड़े रखें और सिर्फ ज़रूरत के सामान रखें, ताकी आसानी से आवाजाही हो सके. ये भी कहा गया है कि अपनी चीज़ों का ध्यान रखें.
इससे पहले आज दूतावास ने कहा कि कीव में वीकेंड कर्फ्यू हटा लिया गया है और वे शहर से बाहर निकलने के लिए रेलवे स्टेशन जा सकते हैं. दूतावास ने ट्वीट किया, “ कीव में सप्ताहांत कर्फ्यू हटा लिया गया है. सभी छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे पश्चिमी भागों तक जाने के लिए रेलवे स्टेशन जाएं. यूक्रेन रेलवे लोगों की निकासी के लिए विशेष ट्रेनें चला रहा है.”
इस बीच, विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया कि भारत के लोगों को निकालने के मिशन 'ऑपरेशन गंगा' के तहत छठी उड़ान बुडापेस्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई जिसमें 240 भारतीय नागरिक शामिल हैं.
विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला ने रविवार को कहा कि भारत के लिए मुख्य चिंता कीव सहित उन क्षेत्रों में फंसे अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, जहां भीषण लड़ाई चल रही है. उन्होंने कहा कि कीव में करीब दो हज़ार भारतीय हैं.
श्रृंगला ने बताया कि भारत ने यूक्रेन से अपने करीब 2,000 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला है और उनमें से 1,000 लोगों को हंगरी और रोमानिया के रास्ते चार्टर्ड विमानों से घर लाया जा चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -