एक्सप्लोरर
खूबसूरत मॉडल Ivana Knoll की इन तस्वीरों से नजर नहीं हटा पाएंगे, क्रोएशिया ही नहीं पूरी दुनिया में हैं इनके दीवाने
इन दिनों पूरी दुनियाभर में एक मॉडल जिसकी चर्चा है वो हैं इवाना नॉल. इवाना हाल ही में फुटबॉल विश्वकप के दौरान अपने ड्रेस को लेकर चर्चा में आई थीं.

क्रोएशिया की मॉडल इवाना नॉल (फोटो- इंस्टाग्राम)
1/9

क्रोएशिया की इवाना नॉल खुद को दुनिया की सबसे हॉट फैन कहती हैं. इवाना इस समय कतर में अपनी पसंदीदा टीम क्रोएशिया का समर्थन करने के लिए विश्व कप में दिखाई दे रही हैं. इवाना नॉल कतर विश्व कप के दौरान स्टेडियम में हॉट ड्रेस पहनकर मैच देखती हुई दिखाई दे रही हैं.
2/9

इवाना नॉल फीफा विश्व कप में अपनी हॉट तस्वीरों के लिए सोशल मीडिया पर वायरल हैं. इस्लामिक देश कतर में चल रहे फीफा विश्व कप 2022 में इवाना नॉल ने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.
3/9

कतर के सुरक्षाकर्मियों की इवाना के साथ उस समय बहस हो गई जब वह विश्व कप में क्रोएशिया बनाम ब्राजील के क्वार्टर फाइनल मुकाबले को देखने के लिए आई थीं. उस समय वह लाल रंग की हाई-वेस्ट लेगिंग्स और बिकिनी टॉप पहने नजर आईं थीं.
4/9

कतर ने विश्व कप 2022 टूर्नामेंट के दौरान स्किन शो पर प्रतिबंध लगाते हुए प्रशंसकों से अपनी संस्कृति का सम्मान करने को कहा है. लेकिन इवाना सुन नहीं रही हैं.
5/9

यह पहली बार नहीं है जब इवाना अपने रिवीलिंग कपड़ों को लेकर सुर्खियों में आई हैं.
6/9

इससे पहले वह जापान बनाम क्रोएशिया मैच के दौरान भी, कतर सरकार के द्वारा बैंन किए गए कपड़े पहने और स्टैंड से अपनी टीम के लिए चीयर करती नजर आईं.
7/9

इवाना नॉल पूर्व मिस क्रोएशिया हैं. फिलहाल वह एक मॉडल हैं जो अपना फिट शरीर दिखाने के लिए छोटे कपड़े पहनना पसंद करती हैं. हालांकि, कतर में उनके हालिया पहनावे ने उनके लिए विवाद खड़ा कर दिया है.
8/9

इवाना नॉल ने कतर के अधिकारियों को चुनौती दी है कि अगर क्रोएशिया फीफा विश्व कप 2022 जीतता है तो वह नग्न हो जाएगी.
9/9

इवाना फीफा विश्व कप में क्रोएशिया के मैचों में लगातार आ रही हैं और उम्मीद की जा रही है कि वह अर्जेंटीना के सेमीफाइनल में एक और हॉट ड्रेस नजर आएंगी.
Published at : 13 Dec 2022 03:13 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
ओटीटी
क्रिकेट
Advertisement


रामधनी द्विवेदीवरिष्ठ पत्रकार
Opinion