FIFA World Cup 2022: अर्जेंटीना से मिली हार के बाद फ्रांस के राष्ट्रपति ने खिलाड़ियों को मैदान पर जाकर दी सांत्वना, देखिए तस्वीरें
फ्रांस के लिए सबसे ज्यादा गोल एम्बाप्पे ने किया, लेकिन टीम को जीत न दिला सके और मैच खत्म होने के बाद मायूस होकर मैदान में ही बैठ गए, जिसके बाद राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने एम्बाप्पे को आकर सत्वांना दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइमैनुएल मैक्रों ने मैच के बाद किलियन एम्बाप्पे के लिए कहा कि वो एक महान खिलाड़ी हैं. वो बहुत ही युवा हैं. वह केवल 24 साल के ही हैं. वह विश्व कप में सबसे ज्यादा गोल दागने वाले खिलाड़ी हैं.
फीफा विश्व कप 2022 में किलियन एम्बाप्पे को सबसे ज्यादा गोल करने के लिए गोल्डन बूट के अवॉर्ड से नवाजा गया.
ये मैच देखने के लिए फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों भी स्टेडियम में मौजूद थे. फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने हार के बाद टीम के खिलाड़ियों का मैदान पर जाकर हौसला बढ़ाया. उन्होंने खिलाड़ियों को सीने से भी लगाया.
मैच में फ्रांस भले ही न जीत पाई हो, लेकिन किलियन एम्बाप्पे ने अपने टीम के लिए बहुत ही शानदार प्रदर्शन का नजारा पेश करते हुए 3 गोल दागे.
अर्जेंटीना पहले हाफ तक 2-0 से आगे चल रही थी, लेकिन दूसरा हाफ आते ही फ्रांस ने खेल में वापसी करते हुए 90 मिनट के अंदर ही दो गोल दाग दिए. फ्रांस के लिए ये दोनों गोल किलियन एम्बाप्पे ने 80वें और 81वें मिनट में दागे.
मैच के एक्स्ट्रा टाइम में मेसी ने एक और गोल कर दिया और टीम को 3-2 की बढ़त दिला दी और दूसरे हाफ के एक्स्ट्रा टाइम में एम्बाप्पे ने एक और गोल करके टीम को 3-3 के बराबरी पर लाकर खड़ा कर दिया.
किलियन एम्बाप्पे ने मैच में अपनी टीम के तरफ से सबसे ज्यादा 3 गोल किए और फाइनल मैच में हैट्रिक लगाने वाले खिलाड़ी भी बन गए.
अर्जेंटीना पेनल्टी शूटआउट में फ्रांस को 4-2 से हराकर 36 साल बाद विश्व चैम्पियन बना. शूटआउट में सब्स्टीट्यूट गोंजालो मोंटियेल ने निर्णायक पेनल्टी पर गोल दागा जबकि फ्रांस के किंग्स्ले कोमैन और ओरेलियेन चोउआमेनी गोल करने से चूक गए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -