मालदीव की संसद में सत्तारूढ़ और विपक्षी सांसदों के बीच हुई झड़प, जमकर चले लात-घूंसे
मालदीव के संसद भवन में रविवार (27 जनवरी) को सत्तारूढ़ पार्टी और विपक्षी सांसदों के बीच झड़प हो गई, जिसकी वजह से कार्यवाही बाधित हुई. सन ऑनलाइन की रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू की ओर से बुलाए गए विशेष सत्र के दौरान झड़प हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपीपुल्स नेशनल कांग्रेस (पीएनसी) और प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (पीपीएम) के समर्थक सांसद पूर्व राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह के नेतृत्व वाली मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (एमडीपी) के विरोध में उतर आए.
एमडीपी सांसद ईसा और पीएनसी सांसद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम के बीच हाथापाई हुई. शहीम अब्दुल ने ईसा का पैर पकड़ लिया, जिससे वे नीचे गिए गए. इसके बाद ईसा ने शहीम की गर्दन पर लात मारी और उनके बाल खींचे.
इस घटना के बाद अब्दुल्ला शहीम अब्दुल हकीम को चोटें आईं और एम्बुलेंस से उन्हें अस्पताल ले जाया गया. प्रदर्शनकारियों ने संसद के अध्यक्ष से इस्तीफे की मांग की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -