एक्सप्लोरर
Blue Ghost Lander:बेहद करीब से कैसा दिखता है चांद, 'ब्लू घोस्ट' ने भेज दीं ताजा तस्वीरें
Firefly Aerospace: Firefly Aerospace के Blue Ghost लूनर लैंडर ने चंद्रमा से 100 किमी ऊपर अद्भुत तस्वीरें ली हैं. ये मिशन 2 मार्च को Mare Crisium क्षेत्र में उतरने की तैयारी में है.

Firefly Aerospace के Blue Ghost लूनर लैंडर की ऐतिहासिक चंद्रमा लैंडिंग 2 मार्च को होने वाली है. इससे पहले इसने लगभग 100 किमी की ऊंचाई से चंद्रमा की अद्भुत तस्वीरें कैद की हैं.
1/7

Blue Ghost द्वारा खींची गई तस्वीरें चंद्रमा की ऊबड़-खाबड़ और गड्ढों से भरी सतह को विस्तार से दिखाती हैं. ये दृश्य वैज्ञानिकों के लिए चंद्र भूविज्ञान को समझने में मददगार साबित हो सकते हैं.
2/7

15 जनवरी 2025 को SpaceX Falcon 9 रॉकेट से लॉन्च होने के बाद यह 13 फरवरी से चंद्रमा की परिक्रमा कर रहा है. इसका लैंडिंग स्थल Mare Crisium, चंद्रमा की नजदीकी सतह का एक समतल क्षेत्र निर्धारित किया गया है.
3/7

Blue Ghost मिशन NASA के Commercial Lunar Payload Services (CLPS) प्रोग्राम का हिस्सा है. इस अभियान का उद्देश्य 10 वैज्ञानिक उपकरणों को चंद्रमा की सतह पर पहुंचाना है.
4/7

इस मिशन के तहत हासिल छवियां न केवल Firefly Aerospace की तकनीकी क्षमता को दर्शाती हैं बल्कि चंद्रमा के उस हिस्से की झलक भी देती हैं जो पृथ्वी से दिखाई नहीं देता. इससे वैज्ञानिकों को चंद्रमा की संरचना को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी.
5/7

'ब्लू घोस्ट' की सफल परिक्रमा और लैंडिंग की तैयारी चंद्रमा की खोज में एक बड़ी उपलब्धि है. ये मिशन लगभग 14 पृथ्वी दिनों तक संचालित रहेगा और चंद्रमा की सतह की संरचना और सौर हवाओं के प्रभावों पर अहम डेटा इकट्ठा करेगा.
6/7

'ब्लू घोस्ट' की लैंडिंग से कुछ घंटे पहले SpaceX ने Intuitive Machines के Athena लैंडर को चंद्रमा की ओर भेजा था. ये 2025 में Elon Musk की कंपनी की ओर से किया गया तीसरा लूनर मिशन था.
7/7

'ब्लू घोस्ट' और Athena के अलावा जापानी कंपनी ISpace का Hakuto-R2 मिशन भी चंद्रमा की ओर बढ़ रहा है. इससे ये साफ होता है कि अंतरिक्ष एजेंसियों और प्राइवेट कंपनियों के बीच चंद्र अन्वेषण की होड़ तेज हो गई है.
Published at : 27 Feb 2025 02:57 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
दिल्ली NCR
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement


राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion