कोरोना के बाद अब चीन में बाढ़ से तबाही, भारी जानमाल का नुकसान, देखें तस्वीरें
दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलाने के बाद अब चीन बाढ़ की विभीषिका से परेशान है. चीन में भयंकर बाढ़ आई है. अधिक बरसात के कारण यहां के कई शहर जलमग्न हो गए हैं. आलम ये हो गया है कि यहां सड़कों पर लोग नाव लेकर निकल रहे हैं. सड़क पर खड़ी होने वाली कारें पूरी तरह से पानी में डुबी हुई दिखती है. मकान पूरी तौर पर जलमग्न हो गए हैं. वुहान, हुबेई जैसे प्रांतों में हर ओर पानी ही पानी दिख रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस साल जून माह से ही चीन में बरसात हो रही है जो अभी भी जारी है. अधिक बरसात की वजह से चीन की सबसे लंबी नदी यांग्त्से में बाढ़ आ गई. साल 1961 के बाद से चीन बरसात का रिकार्ड रख रहा है. इस रिकार्ड के अनुसार 1961 के बाद से अब तक ऐसी बरसात पहले रिकार्ड नहीं की गई थी. न ही उनके रिकार्ड में इस तरह की बरसात पहले कभी दर्ज की गई है.
चीन के राष्ट्रीय मौसम उपग्रह केंद्र के अनुसार देश की सबसे बड़ी ताजे पानी की झील, पोयांग में कई बांध टूट गए हैं, जिससे झील रिकॉर्ड जल स्तर तक पहुंच गई है. इस हफ्ते की शुरुआत में अधिकारियों ने कहा कि 33 नदियों में जलस्तर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई है.
बाढ़ ने चीन में ऐसी तबाही मचाई है कि भारी जानमाल का नुकसान हुआ है. खबरों की मानें तो 140 लोगों के मरने की सूचना है और लाखों लोगों को सुरक्षित निकाला गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -