फ्रांस में मिली 1800 साल पुरानी रोमन युग की अंगूठी, जानें कौन सी है वो बात जिसके बारे में जानकार एक्सपर्ट हो रहे हैरान
लाइव साइंस की रिपोर्ट के मुताबिक जिस स्थान पर पुरानी रोमन युग की अंगूठी मिली है. उसी जगह पर मध्ययुगीन काल के एक छोटे से गांव के अवशेष भी मिले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअंगूठी के साथ-साथ कैरोलिंगियन साम्राज्य के समय के कुछ सिक्के भी मिले हैं. यह खोज ब्रिटनी के पेस शहर के पास हुई है.
एक्सपर्ट को इस बात ने हैरत में डाला है कि खुदाई में मिली अंगूठी आज भी काफी अच्छी हालत में है. अंगूठी पर वीनस द विक्टोरियस की नक्काशी है.
पुरानी रोमन युग की अंगूठी दूसरे या तीसरे शताब्दी की मानी जा रही है, जब ब्रिटनी क्षेत्र रोमन साम्राज्य हुआ करता था.
फ्रांसीसी राष्ट्रीय निवारक पुरातत्व अनुसंधान संस्थान (INRAP) के अनुसार, यह अंगूठी 'असाधारण रूप से संरक्षित' अवस्था में है. अंगूठी में निकोलो नाम का रत्न है, जिस पर नक्काशी की गई है.
ब्रिटनी गांव भी करीब 1,300 साल पुराना हो सकता है. वहां घरों, खेतों, चरागाहों और अनाज रखने के लिए भूमिगत सोलिस के अवशेष मिले हैं.
निकोलो एक प्रकार का गोमेद पत्थर होता है. इसे इस तरह काटा जाता है कि इसके ऊपर नीले रंग की एक पतली परत और नीचे काले रंग की एक मोटी परत होती है.
गांव को 10वीं शताब्दी में वाइकिंग युग के दौरान छोड़ दिया गया था. गांव में बर्तन, खाना पकाने के बर्तन और चक्की के पाट भी मिले हैं.
खुदाई वाली जगह पर आक्रोलॉजिस्ट को 9वीं से 10वीं शताब्दी के एक दर्जन सिक्के मिले है, जो कैरोलिंगियन साम्राज्य के समय के हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -