Chile Presidential Election: 35 साल की उम्र में चिली के राष्ट्रपति बने गेब्रियल बोरिश, दर्ज की एकतरफा जीत
चिली में वामपंथी गेब्रियल बोरिश (Gabriel Boric) ने राष्ट्रपति चुनाव में एकतरफा जीत दर्ज की है. चिली में वामपंथी गेब्रियल बोरिश ने राष्ट्रपति चुनाव(Presidential Election) में 56 प्रतिशत मत हासिल किए और दक्षिणपंथी नेता जोस एंतोनियो को मात देकर ऐतिहासिक जीत दर्ज की.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्रेबियल ने असमानता और गरीबी से निपटने के लिए युवा नेतृत्व वाली समावेशी सरकार के गठन के लिए कई महीनों तक मेहनत की है.
ग्रेबियल का कहना है कि असमानता और गरीबी दशकों पहले जनरल ऑगस्तो पिनोशे की तानाशाही द्वारा थोपे गए एक मुक्त बाजार मॉडल का अस्वीकार्य कमजोर बिन्दु है. यह मेहनत रंग लाई और रविवार को उन्होंने राष्ट्रपति चुनाव में 56 प्रतिशत मत हासिल कर एकतरफा जीत हासिल की.
2012 में मतदान अनिवार्य होने के बाद से किसी भी नेता को मिला यह सबसे अधिक समर्थन है. 35 साल की उम्र में चिली के राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल करने वाले वह सबसे युवा नेता हैं.
समर्थकों की भारी भीड़ के बीच ग्रेबियल एक मंच पर पहुंचे और वहां से उन्होंने लोगों का अभिवादन किया
गेब्रियल बोरिश ने राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) में 56 प्रतिशत मत हासिल कर दक्षिणपंथी नेता जोस एंतोनियो को चुनाव में हराया
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -