'मिस्टर जय, हम दो साल पहले मिले थे', जर्मनी की फॉरेन मिनिस्टर ने विदेश मंत्री को बताया भारत की किस बात से हैं इंप्रेस?
जर्मनी की विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने भारत की मेट्रो ट्रेन और यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सर्विस की तारीफ की है. विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर 10 और 11 सितंबर को जर्मनी के दौरे पर हैं. मंगलवार (10 सितंबर, 2024) को यहां उन्होंने एक कार्यक्रम में भाग लिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकार्यक्रम के दौरान जर्मनी की फॉरेन मिनिस्टर एनालेना बेयरबॉक ने भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर से भारत की खूब तारीफें कीं. एनालेना बेयरबॉक ने एस जयशंकर से कहा कि वह दो साल बाद उनसे मिल रही हैं. उन्होंने कहा कि हम दो साल पहले दिल्ली में में मिले थे.
एनालेना बेयरबॉक ने एस. जयशंकर से कहा कि उस वक्त दिल्ली में उन्होंने मेट्रो ट्रेन से यात्रा की थी और किलोमीटर दर किलोमीटर भारत की आधुनिकीकरण रणनीति को समझने के साथ कई चीजों का भी अनुभव किया था.
एनालेना बेयरबॉक ने आगे कहा कि वह भारत से बहुत इंप्रेस हुई हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली की सड़कों पर आम नागरिकों को फल और सब्जियां खरीदते समय डिजिटल पेमेंट सिस्टम यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) से पेमेंट करते हुए देखा तो इसने उन्हें बहुत प्रभावित किया.
जर्मनी की फॉरेन मिनिस्टर ने यह भी कहा कि जो उन्होंने भारत में देखा वैसा जर्मनी में होना असंभव है. हमने इसे बहुत ध्यान से देखा और जर्मनी की डिजिलाइजेशन के क्षेत्र की गति के साथ तुलना भी की.
एनालेना बेयरवॉक ने कहा, 'जर्मनी ने भी डिजिटलाइजेशन में छलांग लगाई है, लेकिन मैंने देखा कि दुर्भाग्य से हमारे दूतावास और वाणिज्य दूतावास वीजा के लिए अभी भी बास्केट में एप्लीकेशन जमा करते हैं. मैं निश्चित रूप से हमारे मंत्रालय में डिजिटलाइजेशन ला सकती हूं और हमने इस पर पहले से काम किया है.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -