Global Terrorist Abdul Makki: 'कश्मीर पाकिस्तान का राष्ट्रीय मुद्दा'- वैश्विक आंतकी अब्दुल मक्की ने जेल से जारी किया वीडियो
पाकिस्तान के आंतकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के डिप्टी अमीर अब्दुल रहमान मक्की ने लाहौर की कोट लखपत जेल से जारी एक वीडियो में कश्मीर को 'पाकिस्तान का राष्ट्रीय मुद्दा' बताते हुए ये कहा है कि इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक हल किया जाना चाहिए. (फोटो-ट्विटर)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में चीन की रोक हटने के बाद अब्दुल रहमान मक्की को संयुक्त राष्ट्र (यूएन) ने वैश्विक आतंकवादी घोषित किया था. दरअसल जून 2022 में इस पाकिस्तानी आतंकवादी को ग्लोबल टेररिस्ट लिस्ट में शामिल करने पर चीन ने अड़ंगा लगाया था. (फोटो-ट्विटर से)
ये दिलचस्प बात है कि जम्मू-कश्मीर में कई आतंकी हमलों को अंजाम दे चुका 75 साल का आंतकी अब्दुल रहमान मक्की कश्मीर पर अब अपना पल्ला झाड़ रहा है. दरअसल अपने- अपने देशों के कानूनों के मुताबिक भारत और अमेरिका ने इसके आतंकवादी होने का ऐलान कर रखा है. (फोटो-ट्विटर से)
लश्कर चीफ हाफिज सईद के बहनोई अब्दुल रहमान मक्की को अचानक से कश्मीरी लोगों पर हो रहे अत्याचार की याद हो आई है. मक्की ने अपने वीडियो में कहा, कश्मीर के मामले में हम अलग राय रखते हैं हम इसे पाकिस्तान का खुद का मुद्दा मानते हैं और इसे संयुक्त राष्ट्र के प्रस्तावों के मुताबिक सुलझाया जाना चाहिए ताकि कश्मीर के लोगों के खिलाफ जुल्म खत्म हो सकें.”(फोटो-ट्विटर से)
अब्दुल रहमान मक्की ने अल-कायदा या इस्लामिक स्टेट से रिश्ता होने की बात भी नकार दी है. मक्की ने अपने वीडियो में कहा कि उनका अल-कायदा या इस्लामिक स्टेट के साथ किसी भी तरह का रिश्ता नहीं है. हालांकि मक्की ने कहा, मेरा मानना है कि मेरी लिस्टिंग का आधार भारत सरकार की फैलाई अफवाहों और गलत सूचना पर आधारित है. (फोटो-ट्विटर से)
अब्दुल रहमान मक्की ने वीडियों में ये भी कहा, मैं यह भी साफ करना चाहूंगा कि मैं ओसामा बिन लादेन, अयमान अल-जवाहिरी या अब्दुल्ला अज़्ज़म जैसे व्यक्तियों के विचारों, विचारों और कामों का समर्थन नहीं करता. इसके उलट मैंने अपनी अकादमिक जिंदगी में हमेशा उनके कामों का विरोध किया है. (फोटो-ट्विटर से)
अब्दुल रहमान मक्की ने 1980 के दशक में इस्लामिक यूनिवर्सिटी इस्लामाबाद के एक संकाय सदस्य होने के आरोपों से भी इनकार किया, यहां उन पर अल-कायदा के नेताओं या अफगान कमांडरों से मिलने का आरोप लगाया गया था.(फोटो-ट्विटर से)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -