Goat Predict Disaster: तबाही की भविष्यवाणी बकरियों से बेहतर कोई नहीं कर सकता! साइंटिस्ट का दावा क्यों है चर्चा में
इस साल तुर्किए में विनाशकारी भूकंप आया था. इस भूकंप में हजारों लोगों की मौत हो गई थी. हालांकि, एक साइंटिस्ट ने दावा किया है कि इस तरह की घटना के बारे में बकरियां सटीक भविष्यवाणी कर रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजर्मनी के एक साइंटिस्ट मार्टिन विकेल्स्की ने ये शोध किया है कि बकरियों की भविष्यवाणी सही साबित हो रही है.
हम अक्सर देखते हैं कि जब भी कोई नेचुरल डिजास्टर आता है तो इसके बारे में सबसे पहले बकरियों को पता चलता है. इनकी सेंस इंसानों की तुलना में ज्यादा बेहतर काम करते है.
एक रिपोर्ट के अनुसार आखिरी 10 सालों में बकरियों के बिहेवियर के बारें में एक स्टडी की गई है, जिसमें पाया गया है कि ज्वालामुखी विस्फोट कब और कहां होगा बकरियां इसकी सटीक जानकारी दे सकती हैं.
साइंटिस्ट मार्टिन विकेल्स्की ने बताया कि एक बार जर्मनी में आए भूकंप के बारे में बकरियों को 6 घंटें पहले मालूम पड़ गया था.
ज्वालामुखी केंद्रित जगहों पर चरवाहों ने बताया कि जब भी कभी ज्वालामुखी आता है तो बकरियों को सबसे पहले पता चल जाता है.
जर्मनी के एक साइंटिस्ट मार्टिन विकेल्स्की ने बकरियों के बिहेवियर के बारे में जानने के लिए 1500 बकरियों पर सेंसर चिप लगाया गया.
बकरियों को लेकर सिसली में प्रयोग किया जा रहा है, जहां ये देखा जा रहा है कि नेचुरल डिजास्टर के कितने देर पहले बताने में समर्थ हो सके.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -