2 ग्राम के कीड़े ने अमेरिका में मचाया आतंक, हर साल करता है 1.5 बिलियन डॉलर का नुकसान
क्या आपने कभी सोचा है कि एक आधा ग्राम का कीड़ा पूरी दुनिया की महाशक्ति अमेरिका को अरबों खरबों का चूना लगा सकता है. हम बात कर रहे हैं ग्रासहॉपर की. यानी की टिड्डा. अब यह किसी को चूना कैसे लगा सकता है आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकहा जाता है कि यह जो टिड्डे होते हैं यह डायनासोर के भी पहले से इस धरती पर मौजूद हैं और यह शाकाहारी होते हैं. इनकी 10000 से भी ज्यादा प्रजातियां पाई जाती है. ब्राउन, गुलाबी से लेकर पीले और हरे रंग के भी टिड्डे पाए जाते हैं.
इन सब में सबसे खतरनाक टिड्डा रेगिस्तान टिड्डा होता है, जिसे अंग्रेजी में डेजर्ट लोकस्ट कहते हैं. दुनिया भर में किसी भी प्रकार की फसल को यह रेगिस्तान टिड्डे बर्बाद कर सकते हैं. हजार या 2 हजार नहीं बल्कि 10 अरब तक टिड्डे एक झुंड में चलते हैं और रोजाना 200 किलोमीटर की दूरी भी तय कर लेते हैं.
यूनाइटेड नेशन के खाद्य और किसी संगठन की एक रिपोर्ट यह कहती है कि यह टिड्डों का झुंड एक बार में ढाई हजार लोगों का खाना खा जाते हैं. 1930 से 1950 के बीच इन कीड़ों ने इस कदर आतंक मचाया हुआ था कि खाद्य संकट आ गया था.
हालांकि अब टिड्डों की संख्या में कमी आई है, लेकिन अब भी यह दुनिया के सबसे खतरनाक कीड़े माने जाते हैं. यह हर साल अलग-अलग देश में अलग-अलग फसलों पर बैठकर उन्हें खा जाते हैं.
बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह टिड्डे अमेरिका में हर साल 1.5 बिलियन डॉलर की कीमत की फसल खा के बराबर कर देते हैं भारतीय रुपयों में इसकी बात करें तो 150 करोड़ रुपए की लागत की फसल नष्ट कर देते हैं.
कहते हैं कि एक टिड्डा अपने वजन के बराबर यानी की 2 ग्राम खाना 1 दिन में खाता है. अमेरिका अफ्रीका से लेकर अफगानिस्तान और पाकिस्तान में भी यह टिड्डे फसलों पर अटैक करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -