Metal Eater Man: दुनिया का इकलौता शख्स जिसे अनाजों से ज्यादा मेटल खाने का है शौक, आप भी देखें तस्वीरें
मिशेल लोटिटो उर्फ मैंगेटआउट एक फ्रांसीसी कलाकार थे, जिन्हें मेटल की चीजों के अलावा रबर खान पसंद था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमिशेल लोटिटो उर्फ मैंगेटआउट अजीबो-गरीब चीज खाने के लिए गिनीज वर्ल्ड ऑफ रिकॉर्ड की तरफ से वर्ल्ड स्ट्रेंज डाइट की उपाधि दी गई थी.
ऐसा माना जाता है कि मिशेल लोटिटो ने दो साल में पूरे एक समूचे प्लेन को खा लिया था.
मैंगेटआउट नाम से मशहूर शख्स ने साइकिल, रेजर ब्लेड जैसी चीजों का स्वाद लिया है.
वो किसी भी चीज को खाने से पहले उसे आरी से काट कर छोटा करते थे और किसी टेस्टी डिश की तरह खाते थे.
मिशेल लोटिटो ने अजीबो-गरीब चीजें खाने के अलावा पिया भी है. उन्होंने मिनरल आयल भी पिया है.
हालांकि मिशेल को कभी कोई चीज पचाने में तकलीफ नहीं हुई, जिसकी वजह से वो 57 साल की उम्र तक जीवित रह पाए.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -