Hajj 2024 Registration: सऊदी अरब ने शुरू की हज के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जानें कैसे करें अप्लाई
सऊदी सरकार के सेंटर फॉर इंटरनेशनल कम्यूनिकेशन (CIC) ने बयान जारी कर कहा कि एशिया, अफ्रीका, यूरोप, उत्तरी अमेरिका, दक्षिण अमेरिका और ओशिनिया महाद्वीपों के हाजी नुसुक हज ऐप के जरिए हज के लिए आवेदन कर सकते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसऊदी सरकार के सेंटर फॉर इंटरनेशनल कम्यूनिकेशन (CIC) ने हज के आवेदन के लिए hajj.nusuk.sa वेबसाइट पर जाने की सलाह दी है.
सऊदी सरकार की और से ऑपरेट की जाने वाली Nusuk Hajj ऐप उमराह करने वालों को उनकी यात्रा प्रबंधन में मदद करता है. इस ऐप के जरिए हज पर जाने के लिए एयर टिकट, होटल और खाने-पीने से जुड़ी हर चीजें उपलब्ध करती है.
Nusuk Hajj ऐप सऊदी अरब में हज से जुड़े दिशा निर्देश भी जारी करती है, जिसकी माध्यम से यात्री को पहले से ही जानकारी मिल जाती है.
साल 2022 में Nusuk Hajj ऐप को सऊदी अरब के उमराह मंत्रालय की तरफ से लॉन्च किया गया था. इसका मकसद था हज यात्रियों का सफर आसान बनाए जा सके.
hajj.nusuk.sa वेबसाइट पर हज 2024 के रजिस्ट्रेशन के लिए हाजियों को विजिट करना जरूरी है. इसमें अपना पर्सनल ईमेल आईडी और देश की राष्ट्रीयता बतानी जरूरी है.
इस्लाम धर्म में शामिल 5 स्तंभों में हज एक है. इस्लाम धर्म के मुताबिक हज करना हर किसी के लिए जरूरी है, अगर वो शारीरिक रूप से मजबूत हो.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -