एक्सप्लोरर
Hajj Yatra 2024: 50 हजार रियाल, 6 महीने की जेल और 10 सालों तक सऊदी अरब से बैन, बिना परमिट हज पर मिलेगी ये सजा
Hajj Yatra: इसको लेकर मिनिस्टरी का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि हज प्रणाली का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके लिए कड़े दंड का प्रावधान है.
![Hajj Yatra: इसको लेकर मिनिस्टरी का कहना है कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि हज प्रणाली का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके. अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके लिए कड़े दंड का प्रावधान है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/fb066608fefe561ea2b162dd0dd0344d1708915204056706_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सऊदी अरब ने हज यात्रा 2024 के लिए श्रद्धालुओं और यहां रह रहे लोगों को चेतावनी जारी करते हुए कहा कि आवश्यक परमिट के बिना आप अगर हज यात्रा में हिस्सा लेते हैं तो आपको 50 हजार रियाल का जुर्माना देना होगा.
1/7
![इतना ही नहीं अगर कोई हज यात्री दोषी पाया जाता है तो उसके लिए 6 महीने की जेल का प्रावधान है और सऊदी अरब से बाहर भी निकाला जा सकता है. इसके साथ ही अगले 10 सालों तक शख्स को देश से बैन तक कर दिया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/1056386fc601300d8e654c791902e6d751629.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इतना ही नहीं अगर कोई हज यात्री दोषी पाया जाता है तो उसके लिए 6 महीने की जेल का प्रावधान है और सऊदी अरब से बाहर भी निकाला जा सकता है. इसके साथ ही अगले 10 सालों तक शख्स को देश से बैन तक कर दिया जाएगा.
2/7
![हज और उमराह मंत्रालय ने इसको लेकर जोर देते हुए कहा कि सऊदी अरब के अधिकारियों ने हज नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों लिए गंभीर परिणाम निर्धारित किए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/9fa8aad3492ad9195ddf472703922708098a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
हज और उमराह मंत्रालय ने इसको लेकर जोर देते हुए कहा कि सऊदी अरब के अधिकारियों ने हज नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों लिए गंभीर परिणाम निर्धारित किए हैं.
3/7
![मंत्रालय का कहना है कि आवश्यक परमिट प्राप्त किए बिना हज करना अवैध है और 50 हजार सऊदी रियाल के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा 6 महीने की जेल और शख्स को देश से बाहर निकाल दिया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/2e0c29abea330753706a81d5e9445d3761822.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मंत्रालय का कहना है कि आवश्यक परमिट प्राप्त किए बिना हज करना अवैध है और 50 हजार सऊदी रियाल के जुर्माने का प्रावधान किया गया है. इसके अलावा 6 महीने की जेल और शख्स को देश से बाहर निकाल दिया जाएगा.
4/7
![मिनिस्टरी ने आगे कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि हज प्रणाली का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके. यही वजह है कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके लिए कड़े दंड का प्रावधान किया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/abcf54dd30374a6802ede262cff5fcf02c337.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मिनिस्टरी ने आगे कहा कि ऐसा इसलिए किया गया है ताकि हज प्रणाली का सुचारू रूप से संचालन किया जा सके. यही वजह है कि अगर कोई नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके लिए कड़े दंड का प्रावधान किया गया है.
5/7
![इसके अलावा अगर कोई शख्स आवश्यक परमिट के बिना श्रद्धालुओं को ले जाते हुए पकड़ा गया तो उस पर भी 50 हजार सऊदी रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/53d0619bf6af42e71e758f1b48e2456e8c314.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इसके अलावा अगर कोई शख्स आवश्यक परमिट के बिना श्रद्धालुओं को ले जाते हुए पकड़ा गया तो उस पर भी 50 हजार सऊदी रियाल का जुर्माना लगाया जाएगा.
6/7
![अगर इस जुर्माने को भारतीय करेंसी में देखें तो ये तकरीबन 11 लाख 5 हजार 73 रुपये के बराबर होगा. अगर कोई शख्स ऐसा करता पाया गया तो उसका नाम मीडिया चैनलों के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/16b3a4bca6573057249a13c43aa8f91ebd2a4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अगर इस जुर्माने को भारतीय करेंसी में देखें तो ये तकरीबन 11 लाख 5 हजार 73 रुपये के बराबर होगा. अगर कोई शख्स ऐसा करता पाया गया तो उसका नाम मीडिया चैनलों के माध्यम से सार्वजनिक किया जाएगा.
7/7
![सऊदी अरब के मक्का में हज यात्रा के लिए आवेदक को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, जिसके बाद उसे कुछ जरूरी नियमों का पालन भी करना होता है. इस बार भारत से 1 लाख 40 हजार 20 श्रद्धालु हज यात्रा में हिस्सा लेंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/26/2baba8827580023e71faa742d4ad7f3ab0a60.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सऊदी अरब के मक्का में हज यात्रा के लिए आवेदक को पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ता है, जिसके बाद उसे कुछ जरूरी नियमों का पालन भी करना होता है. इस बार भारत से 1 लाख 40 हजार 20 श्रद्धालु हज यात्रा में हिस्सा लेंगे.
Published at : 26 Feb 2024 08:07 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)