एक्सप्लोरर
हिटलर से जुड़ी जगह की हुई खुदाई, मिला ऐसा सच कि बुलानी पड़ी पुलिस
Wolf Lair: पुरातत्वविदों ने वुल्फ लेयर की खुदाई की तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया. इस जगह को एडॉल्फ हिटलर और हरमन गोरिंग द्वारा इस्तेमाल किया जाता था. जांच में फर्श के नीचे से 5 कंकाल मिले.
![Wolf Lair: पुरातत्वविदों ने वुल्फ लेयर की खुदाई की तो हैरान कर देने वाला सच सामने आया. इस जगह को एडॉल्फ हिटलर और हरमन गोरिंग द्वारा इस्तेमाल किया जाता था. जांच में फर्श के नीचे से 5 कंकाल मिले.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/fcbdbc498f408d95a7c767fb475128521714729816670945_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एडॉल्फ हिटलर और हरमन गोरिंग द्वारा इस्तेमाल किया गया वुल्फ लेयर.
1/7
![पुरातत्वविद देश-दुनिया में इतिहास को खंगालने के लिए अक्सर खुदाई करते रहते हैं. जब एडॉल्फ हिटलर और हरमन गोरिंग द्वारा इस्तेमाल किए गए वुल्फ लेयर की खुदाई की तो चौंकाने वाली चीजें सामने निकल कर आई, जिसके बाद पुरतत्वविदों को पुलिस बुलानी पड़ी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/da6cee2712f17b6db0b4d0bb4578568aff135.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुरातत्वविद देश-दुनिया में इतिहास को खंगालने के लिए अक्सर खुदाई करते रहते हैं. जब एडॉल्फ हिटलर और हरमन गोरिंग द्वारा इस्तेमाल किए गए वुल्फ लेयर की खुदाई की तो चौंकाने वाली चीजें सामने निकल कर आई, जिसके बाद पुरतत्वविदों को पुलिस बुलानी पड़ी.
2/7
![बताया जाता है कि वुल्फ्स लेयर हरमन गोरिंग का घर था, बाद में इसे नाजी पार्टी के नेता हिटलर ने रणनीतिक योजना बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया. कई बार गोरिंग के घर की जांच हो चुकी है, लेकिन हाल में हुई खुदाई में चौंकाने वाला नजारा सामने आया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/d2e729941d6191bf5abc657a8c00d8bcb0e8c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बताया जाता है कि वुल्फ्स लेयर हरमन गोरिंग का घर था, बाद में इसे नाजी पार्टी के नेता हिटलर ने रणनीतिक योजना बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया. कई बार गोरिंग के घर की जांच हो चुकी है, लेकिन हाल में हुई खुदाई में चौंकाने वाला नजारा सामने आया.
3/7
![आर्कियोलॉजिस्ट की टीम को जमीन के नीचे दफ्न किए गए 5 लोगों की लाश मिली है. टीम इस घर में इस्तेमाल किए गए बिल्डिंग मैटेरियल्स के बारे में जांच करने पहुंची थी. इस महल में जो 5 डेड बॉडी मिली हैं, उनके हाथ-पैर दोनों गायब हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/dc63697c9f13f9eca9e2f627c01462129b297.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
आर्कियोलॉजिस्ट की टीम को जमीन के नीचे दफ्न किए गए 5 लोगों की लाश मिली है. टीम इस घर में इस्तेमाल किए गए बिल्डिंग मैटेरियल्स के बारे में जांच करने पहुंची थी. इस महल में जो 5 डेड बॉडी मिली हैं, उनके हाथ-पैर दोनों गायब हैं.
4/7
![वैज्ञानिकों ने बताया कि जो बॉडी उनको मिली है, उनके शरीर पर कपड़ों के भी निशान नहीं हैं. साथ ही कोई गहना-जेवरात भी नजर नहीं आया. अंग्रेजी वेबसाइट डेर स्पीगल की रिपोर्ट के मुताबिक इसका मतलब यह हो सकता है कि 5 अज्ञात पीड़ितों को दफनाने से पहले उनके कपड़े उतार दिए गए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/bfaf86942b1ae6f42fe18fb86752999a36876.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वैज्ञानिकों ने बताया कि जो बॉडी उनको मिली है, उनके शरीर पर कपड़ों के भी निशान नहीं हैं. साथ ही कोई गहना-जेवरात भी नजर नहीं आया. अंग्रेजी वेबसाइट डेर स्पीगल की रिपोर्ट के मुताबिक इसका मतलब यह हो सकता है कि 5 अज्ञात पीड़ितों को दफनाने से पहले उनके कपड़े उतार दिए गए थे.
5/7
![इस परिसर में कुछ चुनिंदा लोगों को जांच करने की अनुमति मिल पाती है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या वुल्फ्स लायर के असली मालिक और हिटलर के करीबी गोरिंग को यहां दफनाए गए 5 शवों के बारे में पता था? ऐसा इसलिए, क्योंकि इस महल की भारी सुरक्षा थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/580f6f142e14354263d11bb69e7db3b9cf8ed.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस परिसर में कुछ चुनिंदा लोगों को जांच करने की अनुमति मिल पाती है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या वुल्फ्स लायर के असली मालिक और हिटलर के करीबी गोरिंग को यहां दफनाए गए 5 शवों के बारे में पता था? ऐसा इसलिए, क्योंकि इस महल की भारी सुरक्षा थी.
6/7
![खुदाई करने वाले पियोट्रेक बंसजकिविज (Piotrek Banszkiewicz) का कहना है कि 3 वयस्क, 1 किशोर और 1 बच्चे की बॉडी मिली है. इसमें से एक खोपड़ी के जबड़े की हड्डी के दांत घिसे हुए थे, जिससे पता चलता है कि यह बुजुर्ग व्यक्ति है. रिसर्चर्स की टीम को जैसे ही ये कंकाल मिले, उन्होंने तुरंत फोन कर पुलिस को बुला लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/fec600611427e974a057e00c1564ff402e041.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
खुदाई करने वाले पियोट्रेक बंसजकिविज (Piotrek Banszkiewicz) का कहना है कि 3 वयस्क, 1 किशोर और 1 बच्चे की बॉडी मिली है. इसमें से एक खोपड़ी के जबड़े की हड्डी के दांत घिसे हुए थे, जिससे पता चलता है कि यह बुजुर्ग व्यक्ति है. रिसर्चर्स की टीम को जैसे ही ये कंकाल मिले, उन्होंने तुरंत फोन कर पुलिस को बुला लिया.
7/7
![पुरातत्वविद इस घर में दबे हुए लकड़ी के फर्श की खोज कर रहे थे, जो 1945 में जल गया था. इसी दौरान जमीन से मात्र 10 मीटर नीचे 5 लाशें मिलीं. इस वुल्फ लेयर को दुनियाभर से लगभग 2 लाख टूरिस्ट हर साल देखने आते हैं. ये ऐसे लोग होते हैं, जिनकी रुचि ऐतिहासिक चीजों में होती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/03/c0fa2781accdc35ba21fba3d6891b2273bb3b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
पुरातत्वविद इस घर में दबे हुए लकड़ी के फर्श की खोज कर रहे थे, जो 1945 में जल गया था. इसी दौरान जमीन से मात्र 10 मीटर नीचे 5 लाशें मिलीं. इस वुल्फ लेयर को दुनियाभर से लगभग 2 लाख टूरिस्ट हर साल देखने आते हैं. ये ऐसे लोग होते हैं, जिनकी रुचि ऐतिहासिक चीजों में होती है.
Published at : 03 May 2024 03:47 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
बिजनेस
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)