हिटलर से जुड़ी जगह की हुई खुदाई, मिला ऐसा सच कि बुलानी पड़ी पुलिस
पुरातत्वविद देश-दुनिया में इतिहास को खंगालने के लिए अक्सर खुदाई करते रहते हैं. जब एडॉल्फ हिटलर और हरमन गोरिंग द्वारा इस्तेमाल किए गए वुल्फ लेयर की खुदाई की तो चौंकाने वाली चीजें सामने निकल कर आई, जिसके बाद पुरतत्वविदों को पुलिस बुलानी पड़ी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबताया जाता है कि वुल्फ्स लेयर हरमन गोरिंग का घर था, बाद में इसे नाजी पार्टी के नेता हिटलर ने रणनीतिक योजना बनाने के लिए इसका इस्तेमाल किया. कई बार गोरिंग के घर की जांच हो चुकी है, लेकिन हाल में हुई खुदाई में चौंकाने वाला नजारा सामने आया.
आर्कियोलॉजिस्ट की टीम को जमीन के नीचे दफ्न किए गए 5 लोगों की लाश मिली है. टीम इस घर में इस्तेमाल किए गए बिल्डिंग मैटेरियल्स के बारे में जांच करने पहुंची थी. इस महल में जो 5 डेड बॉडी मिली हैं, उनके हाथ-पैर दोनों गायब हैं.
वैज्ञानिकों ने बताया कि जो बॉडी उनको मिली है, उनके शरीर पर कपड़ों के भी निशान नहीं हैं. साथ ही कोई गहना-जेवरात भी नजर नहीं आया. अंग्रेजी वेबसाइट डेर स्पीगल की रिपोर्ट के मुताबिक इसका मतलब यह हो सकता है कि 5 अज्ञात पीड़ितों को दफनाने से पहले उनके कपड़े उतार दिए गए थे.
इस परिसर में कुछ चुनिंदा लोगों को जांच करने की अनुमति मिल पाती है. अब सवाल उठ रहा है कि क्या वुल्फ्स लायर के असली मालिक और हिटलर के करीबी गोरिंग को यहां दफनाए गए 5 शवों के बारे में पता था? ऐसा इसलिए, क्योंकि इस महल की भारी सुरक्षा थी.
खुदाई करने वाले पियोट्रेक बंसजकिविज (Piotrek Banszkiewicz) का कहना है कि 3 वयस्क, 1 किशोर और 1 बच्चे की बॉडी मिली है. इसमें से एक खोपड़ी के जबड़े की हड्डी के दांत घिसे हुए थे, जिससे पता चलता है कि यह बुजुर्ग व्यक्ति है. रिसर्चर्स की टीम को जैसे ही ये कंकाल मिले, उन्होंने तुरंत फोन कर पुलिस को बुला लिया.
पुरातत्वविद इस घर में दबे हुए लकड़ी के फर्श की खोज कर रहे थे, जो 1945 में जल गया था. इसी दौरान जमीन से मात्र 10 मीटर नीचे 5 लाशें मिलीं. इस वुल्फ लेयर को दुनियाभर से लगभग 2 लाख टूरिस्ट हर साल देखने आते हैं. ये ऐसे लोग होते हैं, जिनकी रुचि ऐतिहासिक चीजों में होती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -