'कब तक खैर मनाओगे', हिजबुल्लाह के नए चीफ ने दी नेतन्याहू को दी धमकी, जानें अब जंग में क्या होगा
हसन नसरल्लाह की मौत के बाद नईम कासिम हिजबुल्लाह का नया चीफ बनाया गया है.समूह की कमान संभालने के बाद पहला बयान जारी कर दिया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबुधवार को अपने भाषण में उसने कहा कि पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह ने जो वॉर प्लान तैयार किया था, वो उसे ही आगे बढ़ाएगा.
इसके अलावा नईम कासिम ने कहा कि वह कुछ शर्तों के तहत इजराइल के साथ युद्धविराम के लिए सहमत होगा.
उन्होंने कहा, अगर इजरायल फैसला करता है कि वो हमलों को रोक देता है तो हम उनकी बात को सुनेंगे. लेकिन हम इजरायल से बात कुछ शर्तों पर करेंगे.
हिजबुल्लाह चीफ ने कहा, नसरल्लाह की हत्या के बाद समूह अब उबर रहा है. हमनें खाली पदों को भरकर, वैकल्पिक नेताओं की नियुक्ति करके और सब कुछ व्यवस्थित करने के लिए काम शुरू कर दिया है.
नईम कासिम इससे पहले पिछले 30 सालों से हिजबुल्लाह के उप महासचिव के रूप में काम कर रहे थे.
नईम कासिम का जन्म 1953 में बेरूत में दक्षिणी लेबनान के एक परिवार में हुआ था.
इजराइल के हमले में हिजबुल्लाह के पूर्व चीफ हसन नसरल्लाह की 27 सितंबर को मौत हो गई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -