Diwali 2023 Festival: दुनिया के इन देशों में धूमधाम से मनाई जाती है दिवाली, होता है नेशनल हॉलीडे
इंडोनेशिया में दिवाली बड़ी बात है. इस त्योहार के दौरान यहां की जाने वाली लगभग सभी रस्में भारत के समान हैं. इंडोनेशिया में दिवाली के दिन नेशनल हॉलिडे रहती है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिजी में काफी तदाद में भारतीय लोग रहते है. यही वजह है कि यहां दिवाली बहुत उत्साह के साथ मनाई जाती है. फिजी में भी दिवाली एक नेशनल हॉलिडे है. इस दौरान लोग अपने रिश्तेदारों और दोस्तों से मिलने जाते हैं.
मॉरीशस में हिंदू समुदाय मॉरीशस की आबादी का लगभग 50 फीसदी है, इसलिए यहां दिवाली बहुत उत्साह के साथ मनाई जाती है.
मलेशिया में दिवाली को हरि दिवाली के नाम से जाना जाता है, जबकि रीति-रिवाज भी भारत में अपनाए जाने वाले तरीकों से थोड़े अलग हैं. इस दिन लोग सुबह तेल से नहाते हैं और फिर पूजा करने के लिए मंदिरों में जाते हैं. हालांकि मलेशिया में पटाखों की बिक्री पर बैन है.
श्रीलंका भी दिवाली बहुत उत्साह से मनाता है और ये देश के सबसे पसंदीदा त्योहारों में से एक है. चूंकि ये त्यौहार विशेष महत्व रखता है, इसलिए इस दिन को नेशनल हॉलिडे रखा जाता है.
नेपाल में दिवाली को तिहाड़ के नाम से भी जाना जाता है. नेपाल इस त्योहार को बहुत धूमधाम से मनाता है. लोग घरों को दीया से सजाते हैं और देवी लक्ष्मी की पूजा करते हैं. दिवाली नेपाल का दूसरा सबसे बड़ा त्यौहार है.
सिंगापुर में दिवाली बहुत ही उत्साह के साथ मनाया जाता है. इस दौरान यहां का माहौल बिलकुल भारत की तरह होता है.
कनाडा में भी दिवाली का पर्व काफी धूमधाम से मनाया जाता है. हालांकि, इस दिन यहां नेशनल हॉलिडे नहीं होता है. इसके बावजूद भारतीयों की अच्छी-खासी तादाद होने से लोग पर्व को मनाते हैं.
यूनाइटेड किंगडम में कई शहर हैं, जहां दिवाली को काफी हर्षोउल्लाहस के साथ मनाया जाता है. इन शहरों में लीचेस्टर और बर्मिंघम शामिल है. यहां हिंदुओं की संख्या काफी है.
थाईलैंड में दिवाली को लैम क्रियॉन्ग के नाम से मनाया जाता है. ये त्योहार लगभग दिवाली की तरह होता है.थाई कैलेंडर के अनुसार ये साल के 12वें महीने की पूर्णिमा के दिन मनाया जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -