एक्सप्लोरर
भारत के अलावा किन देशों में मनाई जाती है होली, कितने मुस्लिम देश शामिल, देखें लिस्ट
Holi 2025 in the World : रंगों का त्योहार होली भारत में बड़े धूमधाम से मनाया जाता है. यह त्योहार हिंदू संस्कृति का एक महत्वपूर्ण त्योहार है, जब देश के सभी वर्ग के लोग होली के रंग में रंग जाते हैं.

दुनिया के इन सभी देशोंं में मनती है होली
1/7

भारत में रंगों का त्योहार होली देश के कोने-कोने में मनाया जाता है. होली हिंदी महीने के मुताबिक फाल्गुन पूर्णिमा के मौके पर मनाया जाता है. लेकिन भारत का ये दुनिया के कई और देशों में भी मनाया जाता है. जिसमें कई मुस्लिम देश भी शामिल हैं.
2/7

सबसे पहले भारत के पड़ोसी देश नेपाल की बात करते हैं. इस देश की 80 प्रतिशत जनसंख्या हिंदू धर्म के लोगों की है. ऐसे में इस देश में होली बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. नेपाल में होली को फाल्गुन पूर्णिमा भी कहते हैं, जिसे नेपाली भाषा में ‘फागु पुन्हि’ कहा जाता है. वहीं, जब होली पर पानी के गुब्बारे फेंके जाते हैं तो इसे ‘लोला’ कहा जाता है.
3/7

भारत का पड़ोसी देश पाकिस्तान, जो एक मुस्लिम देश है, वहां भी होली का त्योहार मनाया जाता है. पाकिस्तान में लोग होली पर सिर्फ रंगों से ही नहीं खेलते बल्कि यहां होली पर मटके पर फोड़े जाते हैं. लोग पिरामिड बना एक-दूसरे पर चढ़कर मटकी फोड़ते हैं और होली का आनंद उठाते हैं.
4/7

फिजी भारत और नेपाल के अलावा ऐसा देश जहां बड़ी संख्या में भारतीय रहते हैं और उनमें से 77 प्रतिशत हिंदू धर्म के लोग हैं. इसलिए फिजी में होली बड़ी धूमधाम से मनाई जाती है. इसके अलावा यहां लोक गीत गाने के साथ लोक नृत्य भी किया जाता है. फिजी में इन लोक गीतों को फाग गायन कहते हैं. फिजी में होली को भगवान श्रीकृष्ण और श्रीराधा रानी के जोड़ाकर मनाया जाता है.
5/7

मॉरीशस में भी होली का त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. यहां होली महाशिवरात्री के तुरंत बाद से ही शुरू हो जाती है और यह त्योहार फाल्गुन पूर्णिमा तक चलता है. वहीं, यहां के लोग पारंपरिक तौर पर होलिका दहन भी करते हैं. इसे पर्व को सर्द मौसम की विदाई और वसंत के आगमन से जोड़कर देखा जाता है.
6/7

भारत के होली के पर्व को गुयाना में फगवा के नाम से जाना जाता है. गुयाना में होली का त्योहार इतना महत्वपूर्व है कि इस दिन इस देश में राष्ट्रीय अवकाश होता है. गुयाना में होली का त्योहार उत्सव प्रसाद नगर के मंदिर से शुरू होता है.
7/7

फिलीपींस के मनीला में हिंदू पर्व होली को धूमधाम से मनाया जाता है. इस दिन लोग एक-दूसरे पर रंग और गुलाल फेंकते हैं. यहां इस दिन होली पार्टी का भी आयोजन किया जाता है.
Published at : 13 Mar 2025 12:59 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
