Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
न रहने का घर, बेरोजगारी भी रिकॉर्डतोड़... कनाडा में ट्रूडो के खिलाफ इस वजह से बढ़ रहा असंतोष
एनवायरनिक्स इंस्टीट्यूट की रिसर्च में यह बताया गया कि अप्रवासियों के लिए कनाडा की जनता का समर्थन काम होता जा रहा है. बढ़ते अप्रासन को कनाडा की जनता कैसे देखती है आइये आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएशिया पैसिफिक पोस्ट की रिपोर्ट की मानें तो एनवायरनिक्स इंस्टीट्यूट ने अप्रवासन पर हो रहे सबसे बड़े सर्वे में यह पाया कि हर 10 में से 6 लोग यह मानते हैं कि कनाडा की सरकार हद से ज्यादा प्रवासियों को एंट्री दे रही है.
माइकल एडम्स ने 2006 में एनवायरनिक्स इंस्टीट्यूट फॉर सर्वे रिसर्च की स्थापना की थी, जिसमें जनता की राय क्या है, इस पर सर्वे किया जाता है.
रिसर्च में बताया गया कि पिछले साल से अब तक बड़ी संख्या में कनाडा लोग इस बात पर सहमति जाता रहे हैं कि शरणार्थी होने का दावा करने वाले लोग असल में शरणार्थी है ही नहीं. वहीं अप्रवासी लोग कनाडा के मूल्यों को भी नहीं अपना रहे हैं.
रिसर्च में यह भी कहा गया है कि कनाडा के स्थानीय लोगों को यह लगता है कि 1998 के बाद से देश में प्रवासियों की संख्या बढ़ी है.
बहुत अधिक अप्रवासन को लेकर कंजरवेटिव पार्टी के अधिकांश समर्थकों ने चिंता जताई है. वहीं लिबरल पार्टी के 45 फीसदी और 36 फीसदी एनडीपी समर्थकों ने इसे गंभीर मुद्दा बताया है.
वैसे तो कनाडा समाज को विदेशियों का स्वागत करने वाला समाज कहा जाता है, लेकिन जिस तरह के हालात मौजूदा समय में बने हैं उसे कनाडा के लोग काफी चिंतित हैं. बढ़ती जनसंख्या के चलते घरों की कमी आई है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -