Hurricane Ian: फ्लोरिडा में भयंकर चक्रवाती तूफान में बहे घर, लाइव करते हुए टीवी रिपोर्टर उड़ गया, तस्वीरों में देखें तबाही
Hurricane Ian in US: चक्रवाती तूफान इयान ने अमेरिका के फ्लोरिडा में भयंकर तबाही मचाई है. इसे अमेरिका में अब तक आए सबसे खतरनाक तूफानों में से एक माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर साझा किए गए एक वीडियो में तूफान जनित बाढ़ में कुछ घर बहते हुए दिखाई दे रहे हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक वीडियो में एक समाचार चैनल का रिपोर्टर उड़ता हुआ दिखाई दे रहा है. दरअसल, जब रिपोर्टर लाइव कर रहा होता है, तभी हवा का झोंका इतनी तेजी से आता है कि उसके पैर जमीन पर नहीं टिक पाते. हवा के धक्के की वजह से वह काफी दूर तक चला जाता है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फ्लोरिडा के दक्षिणी-पश्चिम तटीय इलाके में तूफान के कारण बुधवार (28 सितंबर) को दिन में अंधेरा छा गया. तूफान के कारण तेज हवा, बारिश और बाढ़ आ गई. अधिकारियों ने तूफान को लेकर पहले ही आपातकालीन चेतावनी जारी कर रखी थी.
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, यूएस बॉर्डर पेट्रोल ने बताया कि उसकी नाव डूबने के बाद 20 प्रवासी लापता हुए थे, जिनमें से चार क्यूबा तैरकर फ्लोरिडा कीज द्वीप में आ गए और तीन को तट रक्षक बल द्वारा समुद्र से बचाया गया.
नेशनल हरीकेन सेंटर ने कहा कि बेहद खतरनाक तूफान पर नजर बनाए हुए हैं. फोर्ट मायर्स शहर के पश्चिम में केयो कोस्टा के बैरियर द्वीप पर दोपहर 3:00 बजे के ठीक बाद तूफान ने दस्तक दी.
नेपल्स के तटीय शहर के वीडियो फुटेज में समुद्र तट से लगे घर पानी में बहते हुए दिखाई दे रहे हैं. सड़कें पूरी तरह से जलमग्न हो गई हैं और वाहन भी बहते हुए दिखाई दे रहे हैं. फोर्ट मायर्स की कुछ जगहें झीलों की तरह नजर आ रही हैं. इन जगहों की आबादी 80,000 से ज्यादा बताई जा रही है.
नेशनल हरीकेन सेंटर ने कहा इयान तूफान के चलते अधिकतम 150 मील यानी 240 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं. एनएचसी ने स्थानीय समयानुसार बुधवार रात करीब 11:00 बजे कहा कि बाद में हवाएं 90 मील प्रति घंटे रफ्तार से चली, जिसने तूफान को श्रेणी एक में बदल दिया. फिलहाल तूफान के कारण फ्लोरिडा में तेज हवाएं और बाढ़ देखी जा रही है. इयान ने पूरे फ्लोरिडा, जॉर्जिया और दक्षिण कैरोलिना के दक्षिणपूर्वी राज्यों में कई लाख लोगों को प्रभावित किया है.
पूर्वानुमानकर्ताओं ने इसे पीढ़ी में एक बार आने वाले तूफान की संज्ञा दी है. नेशनल वेदर सर्विस के निदेशक केन ग्राहम ने कहा, यह एक ऐसा तूफान बनने जा रहा है जिसके बारे में हम आने वाले कई वर्षों तक बात करेंगे. यह एक ऐतिहासिक घटना है. फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसेंटिस ने कहा कि राज्य दो दिन तक बहुत बुरा अनुभव करने जा रहा है. गर्वनर के मुताबिक, राहत-बचाव के लिए बड़े पैमाने पर जवानों की तैनाती की गई है.
एक दर्जन तटीय फ्लोरिडा काउंटियों में लगभग 2.5 मिलियन यानी 25 लाख लोगों को अनिवार्य रूप से घर छोड़ने के लिए कह दिया गया था. इसके लिए कई दर्जन आश्रय स्थल बनाए गए थे. कुछ लोग सुरक्षित जगहों पर जाने के बजाय अपने घरों में रुके. प्रशासन ने उनसे कहा है कि वे घरों से बाहर न निकलें. तूफान के कारण टाम्पा और ऑरलैंडो के हवाई अड्डों ने सभी वाणिज्यिक उड़ानें बंद कर दी है और क्रूज शिप कंपनियों ने यात्राओं को रद्द कर दिया है या उनमें देरी की है.
फ्लोरिडा में आपातकालीन चेतावनी के मुताबिक, कुछ हिस्सों में 30 इंच (76 सेंटीमीटर) तक बारिश और एक तूफान की संभावना है जो 12 से 18 फीट (3.6 से 5.5 मीटर) के विनाशकारी स्तर तक पहुंच सकता है. एनएचसी ने चेतावनी दी है कि यह जीवन के लिए खतरा वाली स्थिति है. क्यूबा के सरकारी मीडिया ने बताया कि पिनार डेल रियो प्रांत में तूफान से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -