Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ebrahim Raisi oath: क्षेत्रीय तनाव के बीच ईरान के नए राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी ने ली शपथ, तस्वीरों में देखें
Ebrahim Raisi oath: ईरान के सर्वोच्च धार्मिक नेता अयातुल्लाह अली खामनेई के करीबी इब्राहिम रईसी ने गुरूवार को देश के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली. इसके साथ ही इस्लामी गणराज्य की सभी शाखाओं में अब कट्टरपंथियों का प्रभुत्व कायम हो गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व न्यायपालिका प्रमुख रईसी ने क्षेत्रीय तनाव के बीच संसद में एक समारोह के दौरान राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण की. वह पश्चिमी देशों के प्रति अपने अविश्वास के लिए जाने जाते हैं.
क्षेत्रीय तनाव जारी रहने के बीच वर्ष 2015 के महत्वपूर्ण परमाणु समझौते पर अमेरिका और ईरान के बीच परोक्ष वार्ता थम गई है क्योंकि वाशिंगटन ने तेहरान पर लगाए गए प्रतिबंधों में ढील नहीं दी है.
रईसी ने राष्ट्रपति के रूप में आधा घंटे के अपने पहले भाषण में कहा, ‘‘ये प्रतिबंध हटाए जाने चाहिए.’’ उन्होंने कहा, ‘‘हम ऐसी किसी भी कूटनीतिक योजना का समर्थन करेंगे जिससे इस लक्ष्य को प्राप्त करने में मदद मिले.’’
शिया पंरपरा के अनुरूप काली पगड़ी पहने रईसी ने अपने दाएं हाथ में कुरान लेकर राष्ट्रपति के रूप में शपथ ग्रहण की. रईसी ने अपने संबोधन में अमेरिकी प्रतिबंधों को खत्म करनेवाली कूटनीति अपनाने और पड़ोसियों, खासकर सुन्नी प्रतिद्वंद्वी सऊदी अरब के साथ मतभेदों को दूर करने पर जोर दिया, लेकिन कहा कि समूचे क्षेत्र में दुश्मनों से शक्ति संतुलन के लिए ईरान अपनी शक्ति बढ़ाएगा. देश के इतिहास में सबसे कम मतदान प्रतिशत वाले राष्ट्रपति चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करनेवाले रईसी के समक्ष अनेक चुनौतियां हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -