बाइडेन मिलाएंगे शहबाज शरीफ से हाथ? ‘भारत और चीन की दोस्ती हुई तो पाक से नजदीकी बढ़ाएगा अमेरिका', पाकिस्तानी क्यों कर रहे इतने बड़े-बड़े दावे?
एलएसी पर भारत और चीन के बीच हुए समझौते की पाकिस्तानी में काफी चर्चा है. एक पाकिस्तानी ने कहा कि चीन लद्दाख से अपनी फौज हटाकर भारत से अपने रिलेशन बेहतर करना चाहता है. उसको समझ आ रहा है कि भारत के साथ फाइट करूंगा तो खत्म हो जाऊंगा. अगर इसका दोस्त बनकर रहूंगा तो ऐसे ही तरक्की करता रहूंगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूट्यूबर शोएब चौधरी से बात करते हुए पाकिस्तानी शख्स ने कहा कि अमेरिका को इसलिए टेंशन है क्योंकि वहां इलेक्शन है.भारत और चीन की दोस्ती हो गई है इसलिए अब वो पाकिस्तान को इस्तेमाल करेगा.
उन्होंने कहा कि इस समय दुनिया की 2 बड़ी ताकतें हैं जो ऊपर जा रही हैं. एक तो ये दोनों दुनिया की सबसे ज्यादा आबादी वाले देश हैं. अगर ये दोनों मिल गए तो इनकी हां में पुरी दुनिया की हां होगी. दुनिया की आधी आबादी एक तरफ हो जाएगी.
पाकिस्तानी शख्स ने कहा, ‘BRICS एंटी यूरोप, एंटी अमेरिका है. BRICS सम्मेलन में जब भारत गया तो जमर्नी यूरोप से भारत आ गया क्योंकि वो भारत के साथ चलना चाहते हैं. ये नजर आ रहा है कि आने वाले वक्त में जहां भारत होगा दुनिया उसके पीछे होगी.’
शख्स ने बताया कि भारत के आगे बढ़ने की वजह है भारत के पास एजुकेशन है, मिसाइल है, टेक्नोलॉजी है और सबसे अहम मैनपॉवर है. भारत आत्मनिर्भर बन गया है. अब हर चीज वो खुद बना रहा है.
एटम बम के बारे में सवाल पूछने पर पाकिस्तानी व्यक्ति ने कहा, ‘जब से एटम बम बना उससे पहले पाकिस्तान भी खुशहाल था एटम बम बनाने के बाद से हम नीचे आ गए हैं.’
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -