बांग्लादेश के विदेश मंत्री का भारत को लेकर बड़ा बयान, कहा- इंडिया के साथ...
शेख हसीना के बांग्लादेश के पीएम पद से इस्तीफा देने के पहले उनके भारत के साथ अच्छे संबंध हुआ करते थे, लेकिन देश में हुए प्रदर्शन के बाद बनी नई सरकार के अंदर कुछ ऐसा देखने को नहीं मिल रहा है. हालांकि बांग्लादेश चाहता है कि उसके भारत के साथ अच्छे संबंध बने रहे. इसी बीच बांग्लादेश के विदेश मंत्री का बयान भी सामने आया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबांग्लादेश के विदेश मंत्री तौहीद हुसैन ने बीते रोज सोमवार को कहा कि बांग्लादेश-भारत संबंधों को और अधिक जन-केंद्रित बनाने की जरूरत है. इसके पीछे का कारण ये है कि पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान वे एक पार्टी और कुछ खास व्यक्तियों तक सीमित थे.
मीडिया से बातचीत के दौरान हुसैन ने कहा कि वह चाहते हैं कि उनके आम जनता की बीच संबंध विकसित हो. दोनों देशों के लोगों को ये विश्वास विकसित करना चाहिए कि द्विपक्षीय संबंध बहुत अच्छे हैं. उन्होंने कहा कि शेख हसीना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोनों ने अक्सर दोनों देशों के बीच संबंधों को “शोनाली ओध्याय” (स्वर्णिम अध्याय) का हिस्सा बताया है.
हुसैन ने ये भी कहा कि शेख हसीना के भारत जाने के बाद बांग्लादेश में कुछ राजनीतिक दलों ने अवामी लीग के साथ संबंध बनाने पर भारत की आलोचना भी की थी, लेकिन द्विपक्षीय संबंधों के आगे विकास के लिए उचित उपाय करके लोगों के बीच गुस्से को कम करना संभव है.
बीते रविवार को हुसैन ने कहा था कि यदि वो भारत से अनुरोध करता है तो शेख हसीना को बांग्लादेश भेजने के मुद्दे पर फैसला भारत को करना होगा. इतना ही नहीं यदि अदालतों से निर्देश मिलते हैं तो अंतरिम सरकार हसीना की वापसी के लिए कह भी सकती है.
जब हुसैन से बांग्लादेश के पाकिस्तान के साथ संबंधों के बारे में पूछा गया तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि बांग्लादेश सभी के साथ मैत्रीपूर्ण और गतिशील संबंध चाहता हैं. किसी कारण से पाकिस्तान के साथ कुछ तनाव था. अगर वह अब संबंध में तब्दील हो जाता है तो हम सभी को खुश होना चाहिए.
हुसैन ने ये जानकारी दी कि अंतरिम सरकार प्रमुख मुहम्मद यूनुस आगामी संयुक्त राष्ट्र महासभा में शामिल होने के लिए प्रतिनिधिमंडल के साथ न्यूयॉर्क की यात्रा भी करेंगे
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -