India Maldives Military: भारत के सामने सेना के मामले में फिसड्डी है मालदीव, जानें कितनी ताकतवर है आर्मी
भारतीय सेना की तुलना अगर मालदीव से करें तो इसमें जमीन-आसमान का फर्क है. एक तरफ भारत दुनिया में सेना के मामले में चौथे स्थान पर है,दूसरी तरफ मालदीव 160 वें स्थान पर है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस वक्त भारत के पास आर्म पर्सनल फोर्स में 13 लाख जवान सेना में मौजूद है, जबकि मालदीव के पास एक भी अपना जवान नहीं है.
भारत की सेना थल, जल और वायु तीनों क्षेत्रों में मौजूद है. वहीं मालदीव में मालदीव राष्ट्रीय रक्षा बल (MNDF): त्वरित प्रतिक्रिया बल, सुरक्षा सुरक्षा समूह, तटरक्षक बल शामिल है.
भारत की बात करें तो तीनों सेना मिलाकर 25 लाख से ज्यादा सैनिक मौजूद हैं, जबकि मालदीव के पास मात्र 5000 लोग ही मौजूद हैं.
भारत सरकार अपनी सेना पर 11 खरब से ज्यादा खर्च करती है, जबकि मालदीव सरकार मात्र 3 अरब 40 करोड़ ही खर्च करती है.
भारतीय सेना के पास राफेल, तेजस जैसे खतरनाक फाइटर जेट मौजूद हैं, जबकि मालदीव के पास एक भी फाइटर जेट नहीं है.
मालदीव सेना भारत की तरफ से दिए गए ध्रुव हेलीकॉप्टर का इस्तेमाल एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए करती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -