'भारत को मना लें तो दुनिया की जरूरत नहीं', इंडिया ने चीन के खिलाफ की अटैक सबमरीन की तैयारी तो पाकिस्तानी क्यों देने लगे शहबाज शरीफ को ये सलाह?
हिंद महासागर क्षेत्र में चीन ज्यादा एक्टिव होता जा रहा है. चीन भारत के लिए कोई खतरा न पैदा कर सके, इसके लिए भारत अपनी नौसैनिक क्षमताओं को बढ़ाने की कोशिश में जुट गया है. भारत ने बुधवार (9 अक्टूबर,2024) को दो अटैक सबमरीन बनाने की मंजूरी दे दी है. इसमें लगभग 45 हजार करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूट्यूबर शोएब चौधरी ने पाकिस्तान की जनता से सवाल किया कि पाकिस्तान भी अपने डिफेंस सिस्टम पर पैसे खर्च कर रहा फिर भी भारत से बेहतर क्यों नहीं हो पा रहा है.
इस पर एक पाकिस्तानी ने जवाब दिया कि पाकिस्तान तब ही बेहतर हो पाएगा जब यहां के लोग सिर्फ भारत से ट्रेड करेंगे. अगर ऐसा हो गया तो पाकिस्तान को दुनिया में किसी की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.
उन्होंने कहा कि यूरोप, अमेरिका मिलाकर हम जितने लोगों को चीजें बेचते हैं. इतनी आवाम तो हमारे पड़ोसी देश भारत में ही है. हमें बस भारत के साथ लड़वाया जाता है. काम करने के तरीके को नहीं ढूंढा जाता है.
एक पाकिस्तानी ने कहा की सिस्टम को मजबूत या बेहतर करने के लिए हर कोई लूप होल चाहता है क्योंकि यहां का हर इंसान करप्ट है. शख्स ने कहा कि मेरे करप्शन का मतलब सिर्फ पैसों का फ्रॉड नहीं है. अपनी ड्यूटी सही तरीके से नहीं करना भी करप्शन कहलाता हैं.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में कम पढ़े लिखे लोग हैं, स्किल की बहुत कमी है. मुल्क के मिनिस्टर डिपार्टमेंट में उन लोगों को बिठाया हुआ है जिन्हें कोई ज्ञान ही नहीं है. इस वजह से पाकिस्तान तरक्की नहीं कर पा रहा है.
पाकिस्तानी शख्स ने कहा, ‘पाक आईटी सेक्टर में भी बहुत पीछे है. इसकी बड़ी वजह यह है कि पाकिस्तान के आईटी मिनिस्टर के पास मुल्क में आईटी पार्क बनाने का बिल गेट्स की तरफ से ऑफर आया था. यहां के मिनिस्टर को ज्ञान की कमी होने की वजह से वो ऑफर भारत के पास चला गया. अब भारत तरक्की की तरफ तेजी से बढ़ रहा है.'
उन्होंने कहा कि आज के वक्त में किसी भी सेक्टर की कंपनी में नजर डालेंगे तो सीईओ, हेड ऑफ डिपार्टमेंट की सीट पर इंडियन बैठे मिल जाएंगे. वहीं, पाकिस्तानियों को लेबर टाइप की जॉब पर रखा गया है.
उन्होंने आगे कहा कि जापान गाड़ियों की टेक्नोलॉजी में टॉप पर है. जापान की पांच साल की चलाई हुई गाड़ी पाकिस्तान आ जाए तो हम बहुत खुश हो जाते हैं. भारत इतनी ज्यादा तरक्की कर रहा है कि वह अपनी बनाई हुई गाड़ी जापान को भेजता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -