Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Human Development Index: मानव विकास इंडेक्स में भारत की स्थिति जानकर नहीं होगा यकीन, प्रति व्यक्ति आय बढ़ी या घटी?
मानव जीवन में चौतरफा विकास से जुड़े अलग-अलग पहलुओं का अध्ययन करने के बाद यह सूची तैयार की जाती है. UNHDI के मुताबिक भारत में प्रति व्यक्ति आय में भी सुधार हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appह्यूमन डेवलपमेंट इंडेक्स (HDI)में 2021 के मुकाबले साल 2022 में भारत की स्थिति बेहतर हुई है. इस बार भारत ने एक 134वें स्थान पर होने के साथ एक पायदान की छलांग लगाई है, जबकि 2021 में भारत 193 देशों में 135वें स्थान पर था.
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत लैंगिक असमानता सूचकांक में इस बार 108वें स्थान पर है, जबकि साल 2021 में 191 देशों में भारत की रैंक 122 थी. इसके मुताबिक भारत ने लैंगिग असमानता के मामले में 14 पायदान की छलांग लगाई है.
लैंगिक असमानता को लेकर महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने 14 पायदान की छलांग लगाने पर खुशी जाहिर की है, लेकिन भारत में श्रम बल भागीदारी दर में सबसे बड़ा लिंग अंतर है. रिपोर्ट के मुताबिक, श्रम बल में महिलाओं की भागीदारी 28.3 फीसदी और पुरुषों की 76.1 फीसदी के साथ 47.8 प्रतिशत का अंतर है.
भारत में शिक्षा और जीने की आयु में बड़ा सुधार हुआ है. रिपोर्ट के मुताबकि, जीवन प्रत्याशा 67.2 वर्ष से बढ़कर 67.7 वर्ष हो गई है. स्कूली शिक्षा में भी सुधार हुआ है. अब भारत में 12.6 वर्ष तक लोग स्कूल में पढ़ रहे हैं.
देश में नागरिकों के औसत कमाई में भी वृद्धि हुई है. एचडीआई के मुताबिक प्रति व्यक्ति सकल राष्ट्रीय आय 6,542 अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 6,951 डॉलर हो गई है, भारतीय करेंसी में यह राशि लगभग 5.75 लाख रुपये होती है.
कुल मिलाकर देखा जाए तो संयुक्त राष्ट्र की तरफ से मानव विकास को लेकर जारी की रिपोर्ट के मुताबिक, लगभग सभी क्षेत्रों में भारत आगे बढ़ रहा है. खास करके महिला और पुरुष के बीच का भेद कम होता दिख रहा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -