Dev Shah Spelling Bee: कौन हैं 14 साल के देव शाह, जो अमेरिका में बने स्पेलिंग बी चैंपियन, जीते 41 लाख रुपये
देव शाह अमेरिका के फ्लोरिडा में रहते हैं. वह 8वीं के छात्र हैं. उनकी मां भी वहां पर रह रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App2 जून, 2023 को उन्होंने मैरीलैंड के नेशनल हार्बर में आयोजित स्क्रिप्स 95वीं 'नेशनल स्पेलिंग बी चैंपियनशिप 2023' में हिस्सा लिया. जहां उन्होंने Psammophile शब्द की वर्तनी सही करते हुए 50,000 अमेरिकी डॉलर का पुरस्कार जीता.
Psammophile शब्द को हिंदी में ‘सैमोफाइल' कहते हैं, और 14 वर्षीय देव शाह ने सही स्पेलिंग बताकर अमेरिका में वर्ष 2023 का ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी' खिताब अपने नाम कर लिया है.
50,000 अमेरिकी डॉलर की भारतीय करेंसी में वैल्यू 41 लाख रुपये से भी अधिक है. यानी, भारत के आठवीं के छात्र देव शाह ने वहां 41 लाख रुपये से भी ज्यादा का पुरस्कार जीता है.
अमेरिका में नेशनल स्पेलिंग बी चैंपियनशिप जीतने के बाद शाह ने कहा, ‘यह अद्भुत है... मेरे पैर अभी भी कांप रहे हैं...मैंने पिछले 3 महीने में कई चीजों से दूरी बना ली थी और पढ़ाई पर ही फोकस रखा. मुझे यह 'त्याग' का फल मिला है.'
देव शाह की बुद्धिमत्ता और भाषाई कौशल से रूबरू होने पर वहां मौजूद सभी लोगों ने तालियां बजाईं. इस दौरान कई देशों के छात्र-छात्राएं वहां मौजूद थे.
स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी प्रतियोगिता-2023 (Scripps National Spelling Bee) अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाली एक प्रतिष्ठित प्रतियोगिता थी, जिसमें जीतने पर देव शाह की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
देव शाह फ्लोरिडा के लार्गो में रहते हैं, उनका परिवार शिक्षा को बड़ा महत्व देता है और परिवार ने उनकी अकादमिक उत्कृष्टता को भी खासा प्रोत्साहित किया. प्रतियोगिता जीतने के बाद उनकी मां भी मंच पर पहुंची, उन्होंने सबके सामने अपने बेटे को दुलारा.
बता दें कि स्पेलिंग जीनियस देव शाह के माता-पिता देवल और नीलम शाह हैं. उन्होंने बेटे की असाधारण प्रतिभा को पहचाना और उसे प्रतिष्ठित स्क्रिप्स 95वीं नेशनल स्पेलिंग बी चैंपियनशिप 2023 के लिए प्रोत्साहित किया. देवल एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं, जो 29 साल पहले अमेरिका चले गए थे.
नेशनल स्पेलिंग बी चैंपियनशिप 2023 में वर्जीनिया (अर्लिंगटन) की 14 वर्षीय चार्लोट वॉल्श दूसरे स्थान पर रहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -