Sunita Williams New Year Celebration: 16 सूर्योदय, 16 सूर्यास्त! सुनीता विलियम ने स्पेस में किया 2025 का स्वागत, देखें तस्वीरें
ISS की कक्षा पृथ्वी के चारों ओर घूमती रहती है जिससे वहां के चालक दल को हर 90 मिनट में सूरज उगते और अस्त होते दिखते हैं. इससे सुनिता और उनके साथियों को एक दिन में 16 बार सूर्योदय और सूर्यास्त देखने का दुर्लभ अवसर मिलेगा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In AppISS के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट में इस अवसर को सेलिब्रेट किया गया. पोस्ट में लिखा था जैसे ही 2024 खत्म हो रहा है Exp 72 के चालक दल को न्यू ईयर के दौरान 16 सूर्योदय और सूर्यास्त का अनुभव होगा. यहां कई सालों से अंतरिक्ष स्टेशन से ली गई सूर्यास्त की तस्वीरें दी गई हैं.
सुनिता विलियम्स और उनका चालक दल ने पृथ्वी की परिक्रमा करते हुए न्यू ईयर के मौके पर 16 सूर्योदय और सूर्यास्त देखा जो अंतरिक्ष में रहने का एक अद्भुत अनुभव था. ये नजारा निश्चित रूप से एक अविस्मरणीय पल होगा.
सुनिता विलियम्स ISS पर जून 2024 से कार्यरत हैं. प्रारंभ में उनका मिशन 8 दिनों के लिए था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसका विस्तार किया गया है और अब ये मिशन मार्च 2025 तक जारी रहेगा.
सुनिता ने कहा कि उन्हें क्रिसमस का त्यौहार बेहद पसंद है और इसे मनाने में तैयारी और सामूहिक आनंद का अनुभव बहुत खास है. उन्होंने बताया कि इस समय का सबसे अच्छा हिस्सा है जब सभी एक साथ मिलकर छुट्टियों की तैयारी करते हैं.
सुनिता और उनके चालक दल ने अंतरिक्ष में काम करने वाली जमीन पर स्थित टीम का आभार व्यक्त किया. सुनिता ने कहा कि ये टीम वैश्विक मिशन कंट्रोल्स में काम कर रही है और उनकी कड़ी मेहनत और बलिदान की वजह से ही उनका मिशन संभव हो पा रहा है.
सुनिता और उनके चालक दल ने इस मिशन के दौरान अंतरिक्ष में क्रिसमस भी मनाया. NASA की ओर से शेयर की गई वीडियो में देखा गया कि चालक दल उत्सव की पोशाक में अंतरिक्ष स्टेशन पर एक क्रिसमस ट्री और सजावट तैयार कर रहा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -