अमेरिका में घिनौनी हरकत करता था ये भारतीय डॉक्टर, बच्चों और महिलाओं के न्यूड वीडियो किए रिकॉर्ड; ऐसे खुला राज
अमेरिका से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने सभी को चौंका कर रख दिया है. अमेरिकी पुलिस ने एक 40 वर्षीय भारतीय डॉक्टर को अरेस्ट कर लिया है. इसके पीछे की वजह यह है कि वह सैकड़ों महिलाओं और बच्चों की न्यूड तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड करता था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस डॉक्टर ने अपने बाथरूम चेंजिंग एरिया अस्पताल के कमरे यहां तक की अपने घर में भी हिडन कैमरे लगाए हुए थे. हैरानी की बात तो यह है कि इस डॉक्टर ने 2 साल तक के बच्चों के भी वीडियो रिकॉर्ड किए हुए हैं.
ये घिनौनी हरकत करने वाले डॉक्टर का नाम उमर एजाज है. 40 वर्षीय उमर एजाज की यह घिनौनी हरकत तब सामने आए जब उसकी पत्नी ने यह वीडियो और फोटो पुलिस को सौंपी. इसके बाद ऑकलैंड काउंटी शेरिफ ने 20 अगस्त को यह जानकारी दी कि डॉक्टर ने कथित तौर पर एक ऐसी महिला के साथ संबंध बनाया जो या तो बेहोश थी या फिर सो रही थी.
यह मामला इतना गंभीर है कि अमेरिका पुलिस शेरीफ माइक बुचार्ड का कहना है कि 40 वर्षीय उमर एजाज किन-किन अपराधों में शामिल है, इसका पता लगाने के लिए तो महीना लग जाएंगे.
पुलिस को इस बात का संदेह है कि आरोपी डॉक्टर उमर एजाज के कई और भी पीड़ित है, क्योंकि जांच करने वाले ने अमेरिकी राज्य मिशन के ऑकलैंड काउंटी के रोचेस्टर्स हिल से हजारों तस्वीर और वीडियो बरामद किए हैं. पुलिस का कहना है कि अपराध बेहद बड़ा है और इसकी गहनता से जांच की जाएगी. आरोपी डॉक्टर की तुलना एक ऐसे एथलीट और खेलकूद के डॉक्टर के साथ की जा रही है, जिसने कई जवान एथलीटों के साथ दुर्व्यवहार किया है, जिनका नाम है लैरी नासेर.
उमर एजाज के खिलाफ कई सर्च वारंट जारी किए जा चुके हैं. इसके बाद उसकी गिरफ्तारी 8 अगस्त को की गई. सर्च में पुलिस को फोन, कंप्यूटर, 15 डिवाइस मिले इतना ही नहीं पुलिस को एक हार्ड ड्राइव मिली, जिसमें करीब 13000 वीडियो रिकॉर्ड मौजूद थे. पुलिस का कहना है कि हो सकता है कि उमर एजाज ने वीडियो अपलोड करने के लिए क्लाउड स्टोरेज भी रखा हो. इन सभी मामलों में उसके ऊपर 5 आरोप लगाए गए.
उमर एजाज साल 2011 में वर्किंग वीजा पर अमेरिका आया था. उसके बाद उसने कई जगह काम करना शुरू किया. एक स्विमिंग क्लब यू चेंजिंग रूम में उसने बच्चों और उनकी मां के कई वीडियो रिकॉर्ड किए. इतना ही नहीं उसने एक अस्पताल के कमरे में मरीजों के साथ मारपीट भी की थी. अब वह एक फिजिशियन के तौर पर एक कंपनी के साथ पार्टनरशिप में काम करता है और अलग-अलग अस्पतालों में जाता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -