इंडियन नेवी के मुकाबले कितनी मजबूत है चीन और पाकिस्तान की नौसेना, जानें एक क्लिक में
आज बुधवार (15 जनवरी 2025) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुंबई स्थित इंडियन नेवी डॉकयार्ड पहुंचे. जहां उन्होंने नौसेना के तीन युद्धपोतों- INS सूरत, INS नीलगिरि और INS वाघशीर देश को समर्पित किया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appग्लोबल फायरपावर इंडेक्स 2024 के अनुसार भारतीय नौसेना 145 देशों की लिस्ट में 8वें स्थान पर है तो वहीं पाकिस्तान 32वें स्थान पर है. हालांकि चीन, रूस के बाद इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर काबिज़ है.
भारतीय नौसेना में मौजूदा वक्त में दो एयरक्राफ्ट कैरियर शामिल हैं. चीन के पास दो एयरक्राफ्ट कैरियर ऑपरेशनल हैं. हालांकि पाकिस्तान इस मामले में फिसड्डी है.
चीनी नौसेना में तीन हेलीकॉप्टर कैरियर शामिल हैं. जबकि भारतीय और पाकिस्तानी नौसेना के पास एक भी हेलीकॉप्टर कैरियर नहीं है.
भारतीय नौसेना कुल 18 पनडुब्बियों को ऑपरेट करती है. चीनी नौसेना के पास कुल 78 पनडुब्बियां हैं. पाकिस्तान के पास भी 9 पनडुब्बियों है.
आने वाले 10 वर्षों में भारतीय नौसेना में 96 नए जहाज और पनडुब्बियां शामिल की जाएंगी, जिससे 2030 तक भारतीय नौसेना के पास 155 से 160 वॉरशिप होंगे.
भारतीय नौसेना के पास एक भी माइन स्वीपर पोत नहीं है. जबकि, चीन के पास 36 और पाकिस्तान के पास 3 माइन स्वीपर युद्धपोत हैं.5
भारतीय नौसेना के पास 12 फ्रिगेट्स हैं. वहीं चीन के पास 42 और पाकिस्तान के पास 6 फ्रिगेट्स हैं.
भारतीय नौसेना के पास 19 कॉर्वेट्स हैं. चीन की नौसेना के पास 72 है और पाकिस्तान के पास महज 2 हैं.
भारतीय नौसेना के पास 138 गश्ती जहाज हैं. चीनी नौसेना में गश्ती जहाजों की संख्या 150 और पाकिस्तान के पास 38 हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -