Fly Jet Co2 Emission: रूपर्ट मर्डोक, बिल गेट्स, मार्क जकरबर्ग...समेत 150 अरबपति जो धरती को बना रहे 'आग का गोला' 10वीं में पढ़ रहे भारतवंशी लड़के ने दुनिया को दी चेतावनी
फेसबुक के फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने साल 2022 में प्राइवेट जेट प्लेन का इस्तेमाल करते हुए 2 हजार 371 मीट्रिक टन Co2 इमिशन किया है. वो इस मामले में 21वें पायदान पर हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदुनिया के बेहतरीन रैपर माने जाने वाले पिटबुल ने 2022 में कुल 3,156.07 मीट्रिक टन Co2 इमिशन के साथ सूची में 11वें स्थान पर थे.
रूपर्ट मर्डोक, जो एक न्यूज कारपोरेशन के सीईओ है. उनके जेट-सेटिंग परिवार ने पूरे 2022 के दौरान अकेले 4 हजार 357 मीट्रिक टन Co2 का इमिशन किया है. वो इस मामले में दूसरे स्थान पर काबिज हैं.
माइक ब्लूमबर्ग एक बहुत बड़े अरबपति हैं. वो 81 साल के हैं. वो Co2 का इमिशन के मामले में टॉप 10 में शामिल हैं. उन्होंने अकेले प्लेन का सफर करने के दौरान 3 हजार 196 मीट्रिक टन Co2 का इमिशन किया है.
पर्सनल जेट उड़ानों से CO2 के इमिशन लिस्ट में सबसे ऊपर सिलिकॉन वैली के आंत्रप्रेन्योर टॉम सीबेल हैं. उन्होंने 2022 में पूरे अमेरिका की तुलना में अकेले 300 गुना ज्यादा CO2 का इमिशन किया है, जो लगभग 4 हजार 649 मेट्रिक टन है.
अमेरिका की मॉडल और एक्ट्रेस किम कार्दशियन के पास अपना प्लेन है. वह इसका लगातार उपयोग करती हैं. वह सूची में 52वें स्थान पर थीं. उन्होंने 99 उड़ानें भरीं और 1,486.24 मीट्रिक टन Co2 का इमिशन किया.
इस बीच एलन मस्क ने CO2 के इमिशन के संबंध में दुनिया के 41 वें सबसे खराब व्यक्ति के रूप में शेंडुरे की लिस्ट में जगह बनाई, जिसने पिछले साल अकेले 1,699 मीट्रिक टन CO2 पैदा की.
Co2 इमिशन पैदा करने की लिस्ट में अरबपति बिल गेट्स 2022 सूची में 13वें स्थान पर रहे, जिन्होंने 197 औसत अमेरिकियों के बराबर Co2 इमिशन पैदा किया है. उन्होंने 3 हजार 58 मीट्रिक टन Co2 पैदा किया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -