Indian-Origin Leader: दुनिया में भारतीय मूल के नेताओं का दबदबा, कमला हैरिस-ऋषि सुनक समेत थर्मन शणमुगरत्नम की धाक, देखें तस्वीरें
पृथ्वीराज सिंह रूपुन उर्फ प्रदीप सिंह रूपुन 2019 से मॉरीशस के राष्ट्रपति हैं. इनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था, जो आर्य समाज के अनुयायी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमॉरीशस के राजनेता प्रविंद कुमार जुगनौथ 2017 से प्रधानमंत्री पद पर हैं. इनका जन्म एक हिंदू परिवार में हुआ था. इनके पूर्वज उत्तर प्रदेश से हैं.
पूर्व पुलिस अधिकारी चंद्रिकाप्रसाद 'चान' संतोखी 2020 से सूरीनाम के नौवें राष्ट्रपति हैं. संतोखी का जन्म सूरीनाम के लेलीडॉर्प में एक इंडो-सूरीनाम हिंदू परिवार में हुआ था
ऋषि सुनक ब्रिटेन के पहले अश्वेत प्रधानमंत्री है. ये 200 साल में सबसे कम उम्र के ब्रिटिश प्रधानमंत्री हैं, जिनकी उम्र मात्र 42 साल है. इन्होंने पहले ब्रिटेन के वित्त मंत्री के रूप में काम किया था.
कमला हैरिस अमेरिका की उप राष्ट्रपति हैं. ये एक भारतीय मूल की महिला हैं. इन्होंने साल 2020 में उपराष्ट्रपति पद का पदभार संभाला था.
भारतीय मूल के अर्थशास्त्री थर्मन शनमुगरत्नम ने शुक्रवार (1 सितंबर) को राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही थर्मन भारतीय मूल के उन नेताओं की लिस्ट में शामिल हो गए, जो विश्व की महत्वपूर्ण देशों की राजनीति पर अपना दबदबा बनाए हुए हैं.
मोहम्मद इरफ़ान अली का जन्म वेस्ट कोस्ट डेमारारा के लियोनोरा में एक मुस्लिम इंडो-गुयाना परिवार में हुआ था. ये 2020 से गुयाना के नौवें कार्यकारी राष्ट्रपति हैं
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -