Indonesia Dogs Marriage: इंडोनेशिया में कुत्ते के शादी में खर्च किए 11 लाख रुपये, सोशल मीडिया पर लोगों ने लगाई क्लास, मांगनी पड़ी माफी
इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता के एक मॉल में दो अलास्का मलम्यूट्स कुत्तों की शादी हुई.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों कुत्तों की शादी अपने मालिकों और रिश्तेदारों के बीच पारंपरिक जावानीस वेशभूषा पहनकर की गई.
कुत्तों की शादी में लगभग 11 लाख रुपये खर्च किए गए.
सोशल मीडिया पर कुत्तों की शादी की खबर से हंगामा मच गया, जिसके बाद मालिकों को सामने आकर माफी मांगनी पड़ी.
सोशल मीडिया पर लोग कुत्तों की शादी जावानीस संस्कृति के अनुसार करने पर आहत हो गए थे.
मादा कुत्ते लूना की मालिक इंदिरा रत्न सारी ने बुधवार को इंडोनेशियाई लोगों से माफी मांगी.
दुनिया के चौथे सबसे अधिक आबादी वाले देश में धन के दिखावटी प्रदर्शन को नापसंद किया जाता है.
विश्व बैंक ने कहा कि इंडोनेशिया के 270 मिलियन लोगों में से लगभग दसवां हिस्सा अब भी गरीबी रेखा से नीचे रहता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -