UAE Astronaut Yoga: अरब देश से ताल्लुक रखने वाले एस्ट्रोनॉट ने स्पेस में किया योग, देखें तस्वीरें
UAE के एस्ट्रोनॉट ने सुल्तान अलनेयादी ने किया अंतरिक्ष में योग.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसुल्तान अलनेयादी ने कहा कि योग न केवल शरीर को मजबूत बनाता है बल्कि दिमाग को भी तेज करता है.
UAE के एस्ट्रोनॉट ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए तस्वीर डाली और लिखा कि आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस है और मैं यहां ISS पर थोड़ा योग का अभ्यास कर रहा हूं.
सुल्तान अलनेयादी के अनुसार योग तनाव को कम करता है.
UAE के अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अलनेयादी ISS के बाहर स्पेसवॉक पूरा करने वाले पहले अरब व्यक्ति हैं.
अंतरिक्ष यात्री सुल्तान अलनेयादी ने योग करते हुए अपने फॉलोअर से पंसदीदा योग मुद्रा के बारे में भी पूछा.
सुल्तान अलनेयादी साल 2021 में अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर एक ऑपरेटर के रूप में काम करने के लिए आधिकारिक तौर पर शामिल हो गए.
स्पेस स्टेशन से आए दिन सुल्तान अलनेयादी तरह-तरह की वीडियो पोस्ट करते रहते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -