एक्सप्लोरर
ईरान में एक ही शख्स को 6 महीने में 2 बार फांसी पर लटकाया गया, इस्लामिक देश के इस अजीबोगरीब मामले के बारे में जानिए
ईरान दुनिया के सबसे कट्टर इस्लामिक देशों की सूची में है, जहां फांसी की सजा देना बहुत आम बात है. इस बीच फांसी से जुड़ा एक अनोखा मामला सामने आया है.

ईरान में फांसी की क्रूर सजा का मामला
1/9

ईरान दुनिया के उन देशों में है, जहां सबसे ज्यादा फांसी की सजा दी जाती है. एक बार फिर एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है, जिसके बारे में आप जानकर चौंक जाएंगे.
2/9

नार्वे स्थित ईरान मानवाधिकार संगठन (IHR) की रिपोर्ट के मुताबिक एक ईरानी शख्स को महज 6 महीने के अंदर दो बार फांसी के फंदे पर चढ़ाया गया.
3/9

NGO के अनुसार ईरानी शख्स अहमद अलीजादेह को साल 2018 में मर्डर के आरोप में अरेस्ट किया गया था. इसके बाद उसे मौत की सजा सुना दी गई.
4/9

अहमद ने आरोपों को गलत बताया था. हालांकि, इसके बाद बावजूद उसे इस साल 27 अप्रैल को तेहरान के बाहर करज स्थित गेजेल हेसल जेल में फांसी के फंदे पर चढ़ाया गया था.
5/9

गेजेल हेसल जेल में फांसी के फंदे पर चढ़ने के महज 28 सेकंड बाद नीचे उतार लिया गया. IHR ने बताया कि पीड़ित के परिवार ने फांसी के दौरान अचानक 'माफ कर दो' कहा था जिसके बाद फांसी के प्रक्रिया को रोक दिया गया.
6/9

ईरान के शरिया कानून के तहत पीड़ित का परिवार अपराधी को माफ कर सकता है या फिर जान बख्शने के बदले में पैसे की मांग कर सकता है.
7/9

हालांकि, बीते 13 नवंबर की सुबह अहमद अलीजादेह को फिर से फांसी पर चढ़ा दिया गया. IHR ने इस फैसले की आलोचना की. उन्होंने कहा कि एक प्रतिभाशाली छात्र अहमद अलीजादेह को हत्या के आरोप में दूसरी बार फांसी दी गई, जिसके लिए जानबूझकर प्रताड़ित किया गया.
8/9

IHR के अनुसार, ईरान में इस्लामी शासन के विरोध को दबाने के लिए मौत की सजा को डर के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है. साल 2024 में मृत्युदंड की संख्या में नई वृद्धि देखी जा रही है.
9/9

ईरान में अक्टूबर में ही कम से कम 166 मौत की सजा के मामले दर्ज किए गए हैं.
Published at : 14 Nov 2024 06:47 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
विश्व
बिहार
बॉलीवुड
Advertisement


रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion