'चीन और रूस तो खुदा को भी नहीं मानते, वो क्यों करेंगे मदद', ईरान-इजरायल में छिड़ी जंग तो पाकिस्तान में क्यों होने लगी युद्ध की चर्चा?
ईरान और इजरायल में जंग के बीच पाकिस्तान में भी युद्ध की चर्चा होने लगी है. पाकिस्तानियों का कहना है कि अगर उनके मुल्क में युद्ध होगा तो शायद चीन और रूस भी मदद को नहीं आएंगे. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान सोचता है कि चीन और रूस मदद करेंगे, लेकिन वे तो खुदा को भी नहीं मानते तो क्या मदद करेंगे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयूट्यूबर शोएब चौधरी के सवाल पर एक पाकिस्तानी ने जवाब दिया कि हमारे मुल्क के लोगों को लगता है कि चीन और रूस हम सबकी मदद करेगा. सच्चाई तो यह है कि पाकिस्तान की कोई मदद नहीं करेगा. रूस और चीन तो खुदा को भी नहीं मानते हैं. पता नहीं किसको ही मानते हैं वे लोग.
पाकिस्तानी शख्स ने कहा, 'ईरान और इजरायल की जंग रुकने वाली नहीं है, ये दूर तक फैलेगी. शायद पाकिस्तान तक भी जंग पहुंच सकती है. इस जंग के लिए तो हमारी सरकार भी तैयार नहीं है. हम सरकार के भरोसे बिल्कुल नहीं बैठ सकते हैं कि वह हमारी सुरक्षा के लिए किसी से लड़ेंगे.'
उन्होंने कहा कि हर तरह की जंग के लिए पाकिस्तान की आवाम तैयार है, भले ही सरकार न हो. वैसे तो जंग किसी प्रॉब्लम का हल नहीं है चाहे वो इजरायल के यहूदी हों या फिलिस्तीन के मुसलमान हों. सब इंसान अल्लाह के बंदे हैं.
पाकिस्तानी ने मुसलमानों के लिए चिंता जताते हुए कहा कि जंग के जो हालात इस वक्त हैं, उसको देखकर लगता है कि इजरायल सबको मारेगा पर इजरायल के कोई भी नहीं मार सकता है.
उन्होंने यह भी कहा कि पाकिस्तान को भी जंग रोकने के लिए आगे बढ़ना चाहिए. डंके की चोट पर जंग को रोकने की कोशिश करनी चाहिए.
देश की आर्थिक हालत पर पाकिस्तानी ने कहा कि मुल्क का पैसा तो बाहर पड़ा हुआ है. मुल्क गरीब हो गया है और यहां के लोग भी गरीब हैं. उन्होंने कहा, 'मैं रिक्शा चलाता हूं और जब 50 रुपये किराया मांगता हूं तो लोग कहते हैं कि मेरे पास बस 20 रुपये हैं. यहां की सरकार डॉलर में खेल रही है. यही सच्चाई है इस मुल्क की आवाम और सरकार की.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -