Patton Tank: अमेरिकी टैंकों और विमानों को अपग्रेड कर रहा ईरान, M-60 को सोलोमन-402 में किया तब्दील; जानें खासियत
अमेरिका और इजरायल की बढ़ती दुश्मनी को देखते हुए ईरान ने अपनी सैन्य तैयारी और भी ज्यादा तेज कर दी है. ईरान ने अमेरिकी मूल के M 60 पैटन टैंक को और अपग्रेड किया है और नए अपग्रेड टैंक का नाम सोलोमन-402 रखा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअमेरिका और ईरान के बीच दुश्मनी दशकों से चलती आ रही है. ना ही कोई राजनयिक संबंध है. ऐसे में सवाल तो यह है कि ईरान के पास अमेरिकी हथियार कैसे आए. ईरान न सिर्फ अमेरिकी टैंक बल्कि अमेरिकी लड़ाकू विमान भी ऑपरेट करता है. कहने के लिए हथियार पुराने हैं, लेकिन उनकी ताकत कई ज्यादा.
एक समय था जब ईरान और अमेरिका के बीच गहरी दोस्ती, थी लेकिन ईरानी क्रांति के बाद सब कुछ खत्म हो गया. ईरानी क्रांति के पहले शाह पहलवी का शासन था, जिनकी अमेरिका से गहरी दोस्ती थी. आज अमेरिका और ईरान एक दूसरे के कट्टर दुश्मन माने जाते हैं. ईरान के पास मौजूद अमेरिकी हथियार ईरानी क्रांति के पहले के खरीदे हुए हैं.
ईरान एक ऐसा देश है, जो 1979 से अमेरिका के प्रतिबंधों से घिरा हुआ है और शीत युद्ध के समय से अपने हथियारों को और भी ज्यादा अपग्रेड करने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन अमेरिकी M60 पैटन टैंक को अपग्रेड करके ईरान मैं अपनी क्षमता दिखा दी है.
वही ईरानी सेना के मुख्य कमांडर मेजर जनरल अब्दुल रहीम मौसवी और ईरानी सेना की ग्राउंड फोर्स के कमांडर ब्रिगेडियर जनरल कियुमर्स हैदरी की मौजूदगी में 2 सितंबर को तेहरान में आयोजित एक समारोह में पैटन टैंक का अनावरण किया गया.
इस नए टैंक की तस्वीर ईरान में चर्चा का विषय बन गई है. ईरानी समाचार एजेंसी IRNA के मुताबिक सोलोमन 402 टैंक कोएक्सियल मशीन गन, फायर कंट्रोल सिस्टम और मशीन गन से लैस है.
ईरानी इंजीनियरों ने इसमें कमांडर के लिए एक नया बुर्ज, रिएक्टिव अरमौर प्लेट, स्मोक ग्रेनेड, फ्रंट बैक और साइड व्यू कैमरा, फायर अलार्म, इंफ्रारेड जैमिंग और सेपरेशन सिस्टम लगाया है.
यही नहीं टैंक के अंदर नाइट विजन कैमरे भी लगाए गए हैं जो 24 घंटे चलेंगे. इस टैंक की विशेषता यह है कि यह चलते समय भी अपने लक्ष्य पर सटीक निशाना करके उसे हिट कर सकता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -