Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ebrahim Raisi Death: हेलीकॉप्टर हादसे में नहीं बची ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की जान, सामने आ गया सबूत!
हेलीकॉप्टर हादसे को लेकर ईरान की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया था. ऐसे में सोमवार सुबह पहले राष्ट्रपति की मौत की आशंका जताई गई थी. मीडिया एजेसियों ने जानकारी दी थी कि क्रैश साइट (जहां पर चॉपर हादसा हुआ) से 'कोई भी जिंदा नहीं मिला है'.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appईरान की रेड क्रीसेंट के मुखिया ने स्टेट टीवी को बताया था, हम मलबा देख सकते हैं और फिलहाल स्थिति ठीक नहीं नजर आ रही है. क्रैश साइट का पता चलने के साथ वहां किसी के जीवित होने के संकेत नहीं मिले हैं.
रेड क्रीसेंट की ओर से चॉपर के मलबे से जुड़े कुछ फोटो और वीडियो भी जारी किए गए, जो कि ड्रोन के जरिए लिए गए थे.
क्रैश साइट से जुड़े फोटो और वीडियो में पहाड़ियों वाले घने इलाके के बीच उस हेलीकॉप्टर का मलबा दिखा, जिसमें ईरानी राष्ट्रपति समेत नौ लोग सवार थे.
ईरान की सरकारी मीडिया 'एफएआरएस न्यूज एजेंसी' और 'प्रेस टीवी' की ओर से ऑन एयर किए गए क्रैश साइट के फुटेज में दुर्घटनास्थल खड़ी जंगली पहाड़ी पर नजर आया, जिसमें नीले और सफेद रंग की पूंछ के अलावा हेलीकॉप्टर का बहुत कम हिस्सा बचा दिखा.
वैसे, ईरान की ओर से खबर लिखे जाने तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं की गई थी. हालांकि, समाचार एजेंसी 'रॉयटर्स' ने नाम न बताने की शर्त पर ईरान के एक अधिकारी के हवाले से जानकारी दी थी कि माना जा रहा है कि चॉपर हादसे में सभी नौ लोग मारे गए हैं.
न्यूज एजेंसी 'सीएनएन' के मिलिट्री एनालिस्ट सेड्रिक लेइटन की मानें तो ऐसी संभावना है कि ईरानी राष्ट्रपति बेल 212 हेलीकॉप्टर में सफर कर रहे थे. यह चॉपर 1960 के अंत में ईरानी वायुसेना के संचालन में आया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -