एक्सप्लोरर
ये मुस्लिम देश लड़कियों की शादी की उम्र 18 से घटाकर कर सिर्फ नौ साल करने जा रहा है, जानिए- कौन सा अरब मुल्क है
Iraq Marriage Age for Girls: इराक की संसद में लड़कियों की शादी की उम्र को और कम करके 9 साल करने को लेकर बिल पेश किया है. इससे पूरे देश में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.
![Iraq Marriage Age for Girls: इराक की संसद में लड़कियों की शादी की उम्र को और कम करके 9 साल करने को लेकर बिल पेश किया है. इससे पूरे देश में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/f05e0c77ccbe03ff994be28f7dc19dd617231821987111021_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इराक की संसद में लड़कियों की शादी की उम्र घटाई गई
1/7
![इराक की संसद में लड़कियों की शादी की उम्र को और कम करके 9 साल करने का बिल पेश किया है. इससे पूरे देश में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है देश के लोग ही नहीं बल्कि मानव अधिकार संगठनों ने भी इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी चिंता जताई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/91d2e1f9d77a809b48c1c0b41f2c7683e0e64.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इराक की संसद में लड़कियों की शादी की उम्र को और कम करके 9 साल करने का बिल पेश किया है. इससे पूरे देश में बड़ा विवाद खड़ा हो गया है देश के लोग ही नहीं बल्कि मानव अधिकार संगठनों ने भी इंटरनेशनल लेवल पर बड़ी चिंता जताई.
2/7
![वर्तमान में इराक में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल है. इराक की संसद में यह बिल पास हो जाता है तो 9 साल की आयु की लड़कियां 15 साल के आयु के लड़के से शादी कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो देश में बाल विवाह में वृद्धि की पूरी आशंका है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/d2c26532fe2ed266d568b2ac766944582371f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्तमान में इराक में लड़कियों की शादी की उम्र 18 साल है. इराक की संसद में यह बिल पास हो जाता है तो 9 साल की आयु की लड़कियां 15 साल के आयु के लड़के से शादी कर सकती है. अगर ऐसा होता है तो देश में बाल विवाह में वृद्धि की पूरी आशंका है.
3/7
![इस बिल का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि अगर यह संसद में पास हो जाता है तो यह महिलाओं का अधिकारों और लैंगिक समानता को खत्म कर देगा. प्रगति को भी रोक देगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/9542506b4dec15cfddc023326269f64fb25cd.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इस बिल का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि अगर यह संसद में पास हो जाता है तो यह महिलाओं का अधिकारों और लैंगिक समानता को खत्म कर देगा. प्रगति को भी रोक देगा.
4/7
![मानव अधिकार संगठनों सामाजिक संगठनों और महिला समूह ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह युवा लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण पर रोक लगा देगा. समूहों ने तर्क दिया है कि इन बाल विवाह के कारण बच्चों के स्कूल छोड़ने, समय से पहले गर्भधारण और घरेलू हिंसा बढ़ जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/f12d8e40256a82d47fea7a820a058307ba712.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मानव अधिकार संगठनों सामाजिक संगठनों और महिला समूह ने इस बिल का विरोध करते हुए कहा कि यह युवा लड़कियों की शिक्षा, स्वास्थ्य और कल्याण पर रोक लगा देगा. समूहों ने तर्क दिया है कि इन बाल विवाह के कारण बच्चों के स्कूल छोड़ने, समय से पहले गर्भधारण और घरेलू हिंसा बढ़ जाती है.
5/7
![यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार इराक में 28% लड़कियों की शादी 18 साल के पहले हो जाती है. वही ह्यूमन राइट्स वॉच की रिसर्चर सारा सनबर ने कहा कि से देश और पीछे चल जाएगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/cd5ad3759a2441111578b0e33a9309c88dc5b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार इराक में 28% लड़कियों की शादी 18 साल के पहले हो जाती है. वही ह्यूमन राइट्स वॉच की रिसर्चर सारा सनबर ने कहा कि से देश और पीछे चल जाएगा.
6/7
![इराक महिला नेटवर्क की अमल कबासी ने भी इसका विरोध करते हुए कहा इससे पुरुषों को बहुत छूट मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे अनगिनत लड़कियों का भविष्य और कल्याण छीना जा सकता है. उन्होंने कहा लड़कियों की जगह खेल के मैदान और स्कूल में होनी चाहिए शादी की पोशाक में नहीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/4d2f32aed08d28cee289f074fea512fb3e5f9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इराक महिला नेटवर्क की अमल कबासी ने भी इसका विरोध करते हुए कहा इससे पुरुषों को बहुत छूट मिल जाएगी. उन्होंने कहा कि इससे अनगिनत लड़कियों का भविष्य और कल्याण छीना जा सकता है. उन्होंने कहा लड़कियों की जगह खेल के मैदान और स्कूल में होनी चाहिए शादी की पोशाक में नहीं.
7/7
![वही इस बिल के समर्थककों ने यह दावा किया है कि इसका उद्देश्य इस्लामी कानून को लागू करना है और युवा लड़कियों को अनैतिक संबंधों से बचाना है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/09/c17f52611e1a93c0c39f05ebb8f52ed41730f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वही इस बिल के समर्थककों ने यह दावा किया है कि इसका उद्देश्य इस्लामी कानून को लागू करना है और युवा लड़कियों को अनैतिक संबंधों से बचाना है.
Published at : 09 Aug 2024 11:31 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)