'मैं भारत का नंबर एक आतंकवादी हूं', जानें ऐसा क्यों बोला जाकिर नाइक
इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक इस समय मलेशिया में रह रहे हैं. इस्लाम को लेकर बड़ी-बड़ी बातें करने वाले और उपदेश देने वाले जाकिर नाइक का कहना है कि वह भारत के नंबर एक आतंकवादी है. उन्होंने ऐसा क्यों कहा चलिए आपको बताते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजाकिर नाइक ने कहा कि उनका भारत जाना तो आसान है, लेकिन वहां से निकलना आसान नहीं हैं क्योंकि वहां उन्हें अरेस्ट कर लिया जाएगा.
पाकिस्तानी यूट्यूबर नादिर अली से बातचीत के दौरान जाकिर नाइक ने कहा कि यदि मैं बड़ी तादाद में गैर मुसलमान को इस्लाम कबूल करवा दिया तो उनके लिए मैं एक टेररिस्ट बन गया. इतने इल्जाम लगाए गए, लेकिन कोई भी आरोप साबित नहीं हो पाया.
जाकिर नाइक बोले कि इंडिया में मुझे नंबर वन टेररिस्ट बना दिया है. इंडिया में मुझे मुसलमान तो जानते ही हैं, लेकिन बहुत काम गैर मुस्लिम होंगे जो मुझे नहीं जानते होंगे.
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या वह इंडिया नहीं जाएंगे तो उन्होंने कहा कि अल्लाह ने चाहा तो बिल्कुल जाएंगे. अगर मोदी नहीं रहेगा और नई गवर्नमेंट आएगी तो बिल्कुल जाऊंगा.
यही नहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर भी उन्होंने कहा कि 10 साल का कार्यकाल तो पीएम मोदी का अच्छा था, लेकिन इस चुनाव में उनकी लोकप्रियता कम हो गई. उनकी पार्टी ने कहा था कि हम 400 पार करेंगे, लेकिन अल्लाह की मदद से 50 फीसदी सीट भी नहीं मिली. मोदी खुद को खुदा मानने लगा था.
बता दें कि इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक इस समय मलेशिया में रह रहे हैं, वह न केवल धार्मिक उपदेश देते हैं बल्कि कई बार अपने विवादित बयानों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं.
जाकिर नायक मूल रूप से महाराष्ट्र के मुंबई से ताल्लुक रखते हैं और 2016 में उनके संगठन इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन को बैन भी कर दिया गया था. यही नहीं एनआईए ने उनके खिलाफ UAPA के तहत केस भी दर्ज किया हुआ है
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -